पाजी कदी हँस भी लिया करो
तुम्हारी आँखों का युँ देखना मुझे हर पल,जैसे मैं
किसी बाउंस चेक का अटका हुआ पेयमेंट हुँ कोई। , 2. सोचता हुँ हर बार कुछ नया करूँगा अगले साल में
उलझा हैं मन मेरा मकड़ी की तरह अपने ही जाल में।
ढुंढ़ता हुँ जब भी कोई जवाब मैं दुसरो की जिंदगी मे
उतना ही और भटक जाता हुँ अपने ही सवाल में।
किसी बाउंस चेक का अटका हुआ पेयमेंट हुँ कोई। , 2. सोचता हुँ हर बार कुछ नया करूँगा अगले साल में
उलझा हैं मन मेरा मकड़ी की तरह अपने ही जाल में।
ढुंढ़ता हुँ जब भी कोई जवाब मैं दुसरो की जिंदगी मे
उतना ही और भटक जाता हुँ अपने ही सवाल में।
दो कदम आगें बढ़कर चार कदम पीछे लौट आता हुँ
कितना अनाड़ी हुँ मैं इस शतरंज की चाल में ।
तुमने भले ही मुझे "तेज" शायर बना दिया हैं,पर
अब भी "मीर"और "गालिब" ही बसे है लोगो के ख्याल मे।
कितना अनाड़ी हुँ मैं इस शतरंज की चाल में ।
तुमने भले ही मुझे "तेज" शायर बना दिया हैं,पर
अब भी "मीर"और "गालिब" ही बसे है लोगो के ख्याल मे।
3. हर ऐरी-गेरी को BLACK BERRY समझने लगा हुँ अब
तुमने तो मेरा OPERATING SYSTEM ही बिगाड़ के रख दिया हैं FACEBOOK .
- 4. बेशक तुम्हें ऊँट को पहाड़ के नीचे लाने में खुशी मिलती होगी ऐ जमानें,
पर उसी ऊँट को एक दिन एवरेस्ट पर पहुँचाकर ही चैन से बैठेंगे अब हम।
5. सारें सिकंदर एक तरफ़
मेरा मुकदर एक तरफ़
चल आज फिर से एक जंग लड़ते हैं
जिदंगी की सारी मुश्किलो से। 6.. साल भर खर्च करते रहें, तिजोरी खाली कर दी ,
और जब साल खत्म होनें को आया तुमने दीवाली कर दी ।
कैसे खरीदे बच्चों के कपड़े,पटाखें, मिठाई,
तुमनें महँगी बहुत इस साल खाने की थाली कर दी ।
सारी जिदंगी मैं गजल लिखता रहा अपने हालात पर,
तुमने गुनगुन
तुमने तो मेरा OPERATING SYSTEM ही बिगाड़ के रख दिया हैं FACEBOOK .
- 4. बेशक तुम्हें ऊँट को पहाड़ के नीचे लाने में खुशी मिलती होगी ऐ जमानें,
पर उसी ऊँट को एक दिन एवरेस्ट पर पहुँचाकर ही चैन से बैठेंगे अब हम।
5. सारें सिकंदर एक तरफ़
मेरा मुकदर एक तरफ़
चल आज फिर से एक जंग लड़ते हैं
जिदंगी की सारी मुश्किलो से। 6.. साल भर खर्च करते रहें, तिजोरी खाली कर दी ,
और जब साल खत्म होनें को आया तुमने दीवाली कर दी ।
कैसे खरीदे बच्चों के कपड़े,पटाखें, मिठाई,
तुमनें महँगी बहुत इस साल खाने की थाली कर दी ।
सारी जिदंगी मैं गजल लिखता रहा अपने हालात पर,
तुमने गुनगुन
ाकर एक पल मे कव्वाली कर दी ।
मैं भी पहुँचता CLIMAX तक मोहब्बत मे 'तेज',
मगर उसने INTERVAL में ही SEAT खाली कर दी ।
मैं भी पहुँचता CLIMAX तक मोहब्बत मे 'तेज',
मगर उसने INTERVAL में ही SEAT खाली कर दी ।
7. सत्य अंहिसा की जंग वोंह क्या लड़ते ,
उम्र भर जिनका ध्यान अपने BANK BALANCE पर था ।
- 8. ढाई अक्षर के चक्कर में जिंदगी के ढ़ाई दिन युँ ही बीत गये अपनें , अब देखते है कि बाकी के ढ़ेड दिन में जिंदगी कितने अक्षर सिखाती है और हमे 9. तुम्हारा प्यार भी किसी चिटफंड कम्पनी की तरह था ,सब कुछ INVEST करवाके मुझसे, आखिर मे चीट(cheat) कर ही गया ।
10. FACE OF FACEBOOK FRIENDS:-
Facebook pe kai tarah ke friends hote he,unme se kuch is tarah ke hote he,
1.Jo raat-din baitkar sirf apni wall pe post karte rahte he,bhale hi koi na padhe,na like kare ya comment kare is sey unhe koi matlab na
उम्र भर जिनका ध्यान अपने BANK BALANCE पर था ।
- 8. ढाई अक्षर के चक्कर में जिंदगी के ढ़ाई दिन युँ ही बीत गये अपनें , अब देखते है कि बाकी के ढ़ेड दिन में जिंदगी कितने अक्षर सिखाती है और हमे 9. तुम्हारा प्यार भी किसी चिटफंड कम्पनी की तरह था ,सब कुछ INVEST करवाके मुझसे, आखिर मे चीट(cheat) कर ही गया ।
10. FACE OF FACEBOOK FRIENDS:-
Facebook pe kai tarah ke friends hote he,unme se kuch is tarah ke hote he,
1.Jo raat-din baitkar sirf apni wall pe post karte rahte he,bhale hi koi na padhe,na like kare ya comment kare is sey unhe koi matlab na
hi,inki list me hazaaro friends hoge magar yeh kabhi unki wall pe dekhte
bhi nahi.
2.Yeh woh he jo kabhi khud apni wall pe post karte hi nahi,magar dusre ke post (khaskar ke ladies) pe like aur comment karne me piche nahi rahte.inki wajah se hi facebook aaj is muqaam par pahunch paaya he.
3.Yeh woh he jo har wall pe apni photos chipkaate rahte he( matlab raat din photos TAG karte rahte he), aur like aur comment ka intezaar karte he,magar khud kabhi dosto ki post pe nazar hi nahi daalte.
4.Yeh woh he jo kuch khaas logo ko target karte he aur un par apna impression jamaane me lag jaate he,unki bakwaas bhi inhe GHALIB aur MEER ki ghazal lagti he,
5.Yeh woh he jo apne pichle janm ka badla lene ke liye facebook pe aaye he,aur shuroo ho jaate he naye-naye group banaakar unme dosto ko jodne,hafte me 3-4 group toh banaakar hi rahte he,warna inhe khaaana hazam nahi hota.
6. Yeh woh he jo yunh toh badi-badi baate karenge,magar waqt padhne par list se hi gaayab,inka kahna he ki kya saath laaye the aur kya leke jaayege,sab yehi rah jaayega.
7. Yeh woh he jo riste banaane me lage rahte he,kisi ko bahan toh kisi ko bhai toh kisi ko maa(par sukhr he aaj tak facebook pe kisi ne kisiko BAAP nahi banaaya-"i am joking"),par kabhi sage bhai,bahan,aur maa ki taraf dekhte hi nahi.jai ho inki soch ki.
-" kuch character agar galti se choot gaye he toh mujhe maaf kar dijiyega," aur aapko koi nayaa character pataa ho toh comment me jaroor likhkar meri GK improve kare.
2.Yeh woh he jo kabhi khud apni wall pe post karte hi nahi,magar dusre ke post (khaskar ke ladies) pe like aur comment karne me piche nahi rahte.inki wajah se hi facebook aaj is muqaam par pahunch paaya he.
3.Yeh woh he jo har wall pe apni photos chipkaate rahte he( matlab raat din photos TAG karte rahte he), aur like aur comment ka intezaar karte he,magar khud kabhi dosto ki post pe nazar hi nahi daalte.
4.Yeh woh he jo kuch khaas logo ko target karte he aur un par apna impression jamaane me lag jaate he,unki bakwaas bhi inhe GHALIB aur MEER ki ghazal lagti he,
5.Yeh woh he jo apne pichle janm ka badla lene ke liye facebook pe aaye he,aur shuroo ho jaate he naye-naye group banaakar unme dosto ko jodne,hafte me 3-4 group toh banaakar hi rahte he,warna inhe khaaana hazam nahi hota.
6. Yeh woh he jo yunh toh badi-badi baate karenge,magar waqt padhne par list se hi gaayab,inka kahna he ki kya saath laaye the aur kya leke jaayege,sab yehi rah jaayega.
7. Yeh woh he jo riste banaane me lage rahte he,kisi ko bahan toh kisi ko bhai toh kisi ko maa(par sukhr he aaj tak facebook pe kisi ne kisiko BAAP nahi banaaya-"i am joking"),par kabhi sage bhai,bahan,aur maa ki taraf dekhte hi nahi.jai ho inki soch ki.
-" kuch character agar galti se choot gaye he toh mujhe maaf kar dijiyega," aur aapko koi nayaa character pataa ho toh comment me jaroor likhkar meri GK improve kare.
11. जबसे लगी हे बीमारी मीठी
ख्वाब भी फिके लगने लगे हे अब
बहारो के मौसम मे भी
इंसुलिन जेसी शक्ल बनाकर दोस्त मिलने लगे हे अब
- 12. Kahi tum laapataa ,Kahi mein laapataa,
yeh ishq ki galiya hi aisi he dost,yahaa milte kam,bichdte jyada he. 13. "DIL" ROAMING me he mera in dino,
Na jaane kab kis network pe chala jaaye. 14. Aaj subah se hi baitkar tumhari tasveere remove kar rahaa hoon apne mobile se,
Jab MEMORY me hi tumhare liye jagah nahi,toh ab MEMORY CARD me rakhkar kya karunga dost. 15. Kuch log DISPRIN ki goli ki tarah hote he, bahut jaldi gul jaate he,aur jaldi hi apna asar dikhate he,tum bhi unme se ek ho. 16. SCIENTIST kahte he ki insaan ke sharir me sirf ek DIL hota he,magar mein apni ab tak ki life me 4 baar 4 haseenao ko dil de chuka hoon,aur ab bhi mera dil mere seene me hi dhadak rahaa he khambhakt. 17. इंजीनियरिँग का बहुत फाडू प्रश्न-
एक घने जंगल मेँ आप बिल्कुल अकेले,
रात के 2 बजे का टाईम
सामने पेड पर एक लाश लटकी हुयी
जिसकी आँखे बाहर लटकी हुयी
आपके दिल मेँ घबराहट ,साँसे तेज चलती हुयीँ
आप उस लाश के पास गये
अचानक पेड की टहनी टूटी
और लाश आपके ऊपर गिरती है
.
तो
.
.
.
.
.
.
.
.
उस बेग की गणना करो जिस बेग से बो लाश आपके ऊपर गिरी ।
और जब लाश जमीन से 7 फीट ऊँचाई पर हो तो गतिज ऊर्जा की भी गणना करो । :p
(g=9.8 M/sec. , sqre mass=66 kg) 18.
कुछ पेज वाले ना जाने कैसी कैसी धमकियाँ देते हैं.....
अगर आप भारतीय हैं तो फलां फोटो Like करें देखते हैं कितने भारतीय है ! ऐसा लगता है जैसे हमने Like ना किया तो ये भारत से नागरिकता समाप्त कर देंगे।
मातारानी का फोटो Like करो शाम तक कुछ अच्छा होगा Ignore मत करना वरना बुरा ! मानो अच्छा बुरा करने का कॉपी राइट इन्ही के पास है।
अजीब धूर्त हैं , 19
एक आदमी ने रात को पुलिस को फोन
किया.....
आदमी " देखिये मेरे घर में...गार्डन एरिया में
कुछ चोर घुस आये हैं....कृपया करके उन्हें
आकर गिरफ्तार कर लें....."
पुलिस वाला " आप कहाँ पर हैं....?? और
आपके साथ और कौन कौन है....?? "
आदमी " देखिये मैं और मेरी बीवी अपने घर में
ऊपर वाली मंजिल पर हैं....और घर में कोई
भी नहीं है...."
पुलिस वाला " ठीक है आप
अपना दरवाजा अन्दर से बंद कर
लीजिये....और अभी हमारे पास स्टाफ
की कमी है...सभी आप जैसे लोगों की मदद के
लिए बाहर गए हुए हैं...जैसे ही कोई आयेगा हम
आपकी मदद के लिए भेज देंगे.."
आदमी " ठीक है.....ज़रा जल्दी भेज
दीजिएगा....क्योकि वो मेरा कीमती सामान
चोरी कर रहे हैं..."
पुलिस वाला " ठीक
है...जितना जल्दी हो सकेगा भेज देंगे....स्टाफ
की भरी कमी है.....आप हमारे साथ सहयोग
कीजिये...."
आदमी फोन रख देता है और एक दो मिनट बाद
फिर से पुलिस को फोन मिला देता है.........
आदमी " देखिये मैंने अभी अभी आपको फोन
किया था....मेरे घर में जो चार चोर घुसे थे..
.मैंने
उन चारों को अपनी बन्दूक से शूट कर
दिया है....उनकी लाश गार्डन एरिया में
पड़ी है...आप आराम से आ जाइए.....कोई
जल्दी नहीं है...."
पांच मिनट के अन्दर वहां पर दो एम्बुलेंस, चार
पुलिस की गाड़ियां, मीडिया के लोग और पडौस
के लोग जमा हो गए और चोर पकडे
गए........चोरों को हिरासत में लेने के
बाद....पुलिस वाला ऊपर गया
पुलिस वाला " मैंने सुना था कि आप कह रहे थे
कि चार चोरों को आपने शूट कर
दिया था....और उनकी लाश गार्डन एरिया में
पड़ी थीं.....?? "
आदमी " हाँ....उससे पहले मैंने
भी सुना था कि स्टाफ की भारी कमी है...और
कोई जल्दी से नहीं आ सकता था..." 20..
पूछता है जब कोई दुनियां में मुहब्बत है कहाँ??
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है..
.
.
.
.
माँ
की
.
.
होने
वाली
.
.
बहू की...
...
हर टाइम इमोशनल होने की जरुरत नहीं है... :21...
एक अंग्रेज भारत आया उसने कहा कि तुम भारतीयों का रंग एक जैसा नहीं होता कोई गोरा होता है कोई काला और हम अंग्रेज सिर्फ गोरे होते हैं ।
तो एक भारतीय ने जवाब दिया कि : वो बात ऐसे है कि घोड़े तो अलग अलग रंग के हो सकते हैं पर गधोँ का एक ही रंग होता है ।
.
भारत वालों से पंगा ले रहा था । 22.
एक बेरोजगार युवा ने OFFICE-BOY के लिए
प्रार्थना पत्र लिखा.
एक अधिकारी ने उसका इन्टरव्युं लिया.
इन्टरव्युं के बाद उसने युवा लडके से उसकी E-MAIL ID
माँगी.
उस लडके पास E-MAIL ID नही थी.
अधिकारी बोला : ” आज जिसके पास E-MAIL ID
नही उसकी कोई पहचान नही.
मुझे अफसोस है लेकिन एक पहचानहीन व्यक्ति के लिए
हमारी OFFICE मेँ कोई जगह नही.”
लडका निराश हुआ, लेकिन हिम्मत नही हारी.
थोडा सोचने के
बाद अपनी 500 रुपये जैसी मामुली रकम की साग-
सब्जी खरीदी और घर-घर जाकर बेचने लगा.
यह काम पुरे दिन मेँ तीन बार किया. रात को जब घर जाने
लगा तब उसके हाथ मेँ 3000 रुपये थे.
दुसरे दिन दुगुने उत्साह से काम पर लग गया, थोडे वर्षो मेँ
उसके पास एक दर्जन डीलीवरी वाहन थी.
पाँच ही साल मेँ अमेरिका के सबसे बडे रीटेलरो मेँ
उसकी गिनती होने लगी.
परिवार के लिए बीमा करने के लिए एक बीमा ऐजेन्ट
को बुलाया.
परिवार की जरुरत के हिसाब से विविध बीमा पोलीसी के बारे
मेँ बातचीत हुई.
बातचीत के बाद बीमा ऐजेन्ट ने उसकी E-MAIL ID माँगी.
उस लडके ने कहा : ‘ मेरे पास कोई E-MAIL ID नही है.
‘ऐजेन्ट ने अचरज करते हुए बोला : ‘ आपके पास E-MAIL
ID नही है तो इतना बडा व्यवसाय कैसे खडा किया?
क्या आपने कभी सोचा है कि आज के जमाने की अनिवार्य
जरुरतमंद जैसी E-MAIL ID होती तो आप क्या होते? ”
उस लडके हँसकर जवाब दिया : ” OFFICE-BOY. ”
MORAL :
PROBLEMS हमारी रोजाना जिन्दगी का अनिवार्य
हिस्सा है. Main मुद्दा तो यह है कि हर एक PROBLEM
को किस तरीके से SOLVE करते है.
निराश होकर PROBLEM को रखने के बजाय
PROBLEM को नई नजर से देखेगेँ तो उसमेँ भी कई मौके
दिखेगेँ.
छोटी सी PROBLEM सफलता के बीच
बाधा डालती हो तो उस PROBLEM को ही नई द्रष्टि से
SOLVE करके उसको EXTRA-CHANCE बनाओ
ना ही कि LAST CHANCE. 23..
लडका : May I kiss u?
लडकी : तमीज से बोल OK .
लडका : भगवान की असीम अनुकम्पा की वजह से अति मनलुभावन और आकर्षक रुप पायी हुई हे रुपवती कन्या ..
अगर आपकी अनुमति हो तो
.
.
.
क्या आपका ये चाहने वाला आपके इन लाल सुर्ख होठों पर प्रेम सहित स्पर्श करके चुंबन कर सकता है ? 24... ज़रा हट के:
एक बार एक आदमी ने गांववालों से कहा की वो 10 रु .में एक बन्दर खरीदेगा , ये सुनकर सभी गांववाले नजदीकी जंगल की और दौड़ पड़े और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 10 रु .में उस आदमी को बेचने लगे .......
कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम हो गया और लोगों की इस बात में दिलचस्पी कम हो गयी .......
फिर उस आदमी ने कहा की वो एक एक बन्दर के लिए 20 रु .देगा , ये सुनकर लोग फिर बन्दर पकड़ने में लग गये , लेकिन कुछ दिन बाद मामला फिर ठंडा हो गया ....
अब उस आदमी ने कहा की वो बंदरों के लिए 50 रु . देगा ,लेकिन क्यूंकि उसे शहर जाना था उसने इस काम के लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर दिया ........
50 रु .सुनकर गांववाले बदहवास हो गए ,लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर पकडे जा चुके थे इसलिए उन्हें कोई हाथ नही लगा ...... तब उस आदमी का असिस्टेंट उनसे आकर कहता है .....
" आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में से 35 -35 रु . में बन्दर खरीद सकते हैं , जब सर आ जाएँ तो 50 -50 में बेच दीजियेगा "...
गांववालों को ये प्रस्ताव भा गया और उन्होंने सारे बन्दर 35 -35 रु .में खरीद लिए .....
अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट था और न ही कोई सर .......बस बन्दर ही बन्दर
Welcome to the 'Stock Market' 25...
एक जाट की भैंस गुम हो गई. अपने छोरे नै साथ लेकै जाट नै आसपास हर तरफ ढूंढ ली पर भाई भैंस ना मिली.
थक हार कै दोनों बापू बेटे रास्ते में आए हनुमान मंदिर में जाके भैंस मिलाने की प्रार्थना करने लगे. प्रार्थना समाप्त कर जाट जोर से हनुमान जी से बोला के हनुमान जी जे आज सवेरे तक भैंस मिलगी तो एक थन आपका. उसका दूध आपकै ही चढ़ेगा.
थोड़ी आगे चले तो देवी मंदिर आग्या. दोनों देवी मंदिर में जाके भैंस मिलाने की प्रार्थना करने लगे. प्रार्थना समाप्त कर जाट जोर से देवी भगवती से बोला के दुर्गा माता जे आज सवेरे तक भैंस मिलगी तो एक थन आपका उसका दूध आपकै ही चढ़ेगा.
थोड़ी और आगे चले तो भैंरों मंदिर आग्या. दोनों मंदिर में जाके भैंस मिलाने की प्रार्थना करने लगे. प्रार्थना समाप्त कर जाट जोर से भैंरों बाबा से बोला के हे बाबा जे आज सवेरे तक भैंस मिलगी तो एक थन आपका उसका दूध आपकै ही चढ़ेगा.
थोड़ी और आगे चले तो ग्रामदेवता का मंदिर आग्या. दोनों मंदिर में जाके भैंस मिलाने की प्रार्थना करने लगे प्रार्थना समाप्त कर जाट जोर से बोला के हे ग्राम देवता जे आज सवेरे तक भैंस मिलगी तो एक थन आपका उसका दूध आपकै ही चढ़ेगा.
यह सुनते ही उसके साथ खड़ा जाट का छोरा बोल्या बापू तनै तो चारों थन देवी देवताऒं में बांट दिये अब अगर भैंस मिल भी गई तो क्या फायदा ?
हम कौन से थन का दूध पीवेंगें ?
जाट बोल्या रै छोरे मैं जाट सूं तनै के समझ राख्या..
एक बार बस भैंस मिल जाण दे इन देवी-देवताऒं नै तो मैं आप देख ल्यूंगा
ख्वाब भी फिके लगने लगे हे अब
बहारो के मौसम मे भी
इंसुलिन जेसी शक्ल बनाकर दोस्त मिलने लगे हे अब
- 12. Kahi tum laapataa ,Kahi mein laapataa,
yeh ishq ki galiya hi aisi he dost,yahaa milte kam,bichdte jyada he. 13. "DIL" ROAMING me he mera in dino,
Na jaane kab kis network pe chala jaaye. 14. Aaj subah se hi baitkar tumhari tasveere remove kar rahaa hoon apne mobile se,
Jab MEMORY me hi tumhare liye jagah nahi,toh ab MEMORY CARD me rakhkar kya karunga dost. 15. Kuch log DISPRIN ki goli ki tarah hote he, bahut jaldi gul jaate he,aur jaldi hi apna asar dikhate he,tum bhi unme se ek ho. 16. SCIENTIST kahte he ki insaan ke sharir me sirf ek DIL hota he,magar mein apni ab tak ki life me 4 baar 4 haseenao ko dil de chuka hoon,aur ab bhi mera dil mere seene me hi dhadak rahaa he khambhakt. 17. इंजीनियरिँग का बहुत फाडू प्रश्न-
एक घने जंगल मेँ आप बिल्कुल अकेले,
रात के 2 बजे का टाईम
सामने पेड पर एक लाश लटकी हुयी
जिसकी आँखे बाहर लटकी हुयी
आपके दिल मेँ घबराहट ,साँसे तेज चलती हुयीँ
आप उस लाश के पास गये
अचानक पेड की टहनी टूटी
और लाश आपके ऊपर गिरती है
.
तो
.
.
.
.
.
.
.
.
उस बेग की गणना करो जिस बेग से बो लाश आपके ऊपर गिरी ।
और जब लाश जमीन से 7 फीट ऊँचाई पर हो तो गतिज ऊर्जा की भी गणना करो । :p
(g=9.8 M/sec. , sqre mass=66 kg) 18.
कुछ पेज वाले ना जाने कैसी कैसी धमकियाँ देते हैं.....
अगर आप भारतीय हैं तो फलां फोटो Like करें देखते हैं कितने भारतीय है ! ऐसा लगता है जैसे हमने Like ना किया तो ये भारत से नागरिकता समाप्त कर देंगे।
मातारानी का फोटो Like करो शाम तक कुछ अच्छा होगा Ignore मत करना वरना बुरा ! मानो अच्छा बुरा करने का कॉपी राइट इन्ही के पास है।
अजीब धूर्त हैं , 19
एक आदमी ने रात को पुलिस को फोन
किया.....
आदमी " देखिये मेरे घर में...गार्डन एरिया में
कुछ चोर घुस आये हैं....कृपया करके उन्हें
आकर गिरफ्तार कर लें....."
पुलिस वाला " आप कहाँ पर हैं....?? और
आपके साथ और कौन कौन है....?? "
आदमी " देखिये मैं और मेरी बीवी अपने घर में
ऊपर वाली मंजिल पर हैं....और घर में कोई
भी नहीं है...."
पुलिस वाला " ठीक है आप
अपना दरवाजा अन्दर से बंद कर
लीजिये....और अभी हमारे पास स्टाफ
की कमी है...सभी आप जैसे लोगों की मदद के
लिए बाहर गए हुए हैं...जैसे ही कोई आयेगा हम
आपकी मदद के लिए भेज देंगे.."
आदमी " ठीक है.....ज़रा जल्दी भेज
दीजिएगा....क्योकि वो मेरा कीमती सामान
चोरी कर रहे हैं..."
पुलिस वाला " ठीक
है...जितना जल्दी हो सकेगा भेज देंगे....स्टाफ
की भरी कमी है.....आप हमारे साथ सहयोग
कीजिये...."
आदमी फोन रख देता है और एक दो मिनट बाद
फिर से पुलिस को फोन मिला देता है.........
आदमी " देखिये मैंने अभी अभी आपको फोन
किया था....मेरे घर में जो चार चोर घुसे थे..
.मैंने
उन चारों को अपनी बन्दूक से शूट कर
दिया है....उनकी लाश गार्डन एरिया में
पड़ी है...आप आराम से आ जाइए.....कोई
जल्दी नहीं है...."
पांच मिनट के अन्दर वहां पर दो एम्बुलेंस, चार
पुलिस की गाड़ियां, मीडिया के लोग और पडौस
के लोग जमा हो गए और चोर पकडे
गए........चोरों को हिरासत में लेने के
बाद....पुलिस वाला ऊपर गया
पुलिस वाला " मैंने सुना था कि आप कह रहे थे
कि चार चोरों को आपने शूट कर
दिया था....और उनकी लाश गार्डन एरिया में
पड़ी थीं.....?? "
आदमी " हाँ....उससे पहले मैंने
भी सुना था कि स्टाफ की भारी कमी है...और
कोई जल्दी से नहीं आ सकता था..." 20..
पूछता है जब कोई दुनियां में मुहब्बत है कहाँ??
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है..
.
.
.
.
माँ
की
.
.
होने
वाली
.
.
बहू की...
...
हर टाइम इमोशनल होने की जरुरत नहीं है... :21...
एक अंग्रेज भारत आया उसने कहा कि तुम भारतीयों का रंग एक जैसा नहीं होता कोई गोरा होता है कोई काला और हम अंग्रेज सिर्फ गोरे होते हैं ।
तो एक भारतीय ने जवाब दिया कि : वो बात ऐसे है कि घोड़े तो अलग अलग रंग के हो सकते हैं पर गधोँ का एक ही रंग होता है ।
.
भारत वालों से पंगा ले रहा था । 22.
एक बेरोजगार युवा ने OFFICE-BOY के लिए
प्रार्थना पत्र लिखा.
एक अधिकारी ने उसका इन्टरव्युं लिया.
इन्टरव्युं के बाद उसने युवा लडके से उसकी E-MAIL ID
माँगी.
उस लडके पास E-MAIL ID नही थी.
अधिकारी बोला : ” आज जिसके पास E-MAIL ID
नही उसकी कोई पहचान नही.
मुझे अफसोस है लेकिन एक पहचानहीन व्यक्ति के लिए
हमारी OFFICE मेँ कोई जगह नही.”
लडका निराश हुआ, लेकिन हिम्मत नही हारी.
थोडा सोचने के
बाद अपनी 500 रुपये जैसी मामुली रकम की साग-
सब्जी खरीदी और घर-घर जाकर बेचने लगा.
यह काम पुरे दिन मेँ तीन बार किया. रात को जब घर जाने
लगा तब उसके हाथ मेँ 3000 रुपये थे.
दुसरे दिन दुगुने उत्साह से काम पर लग गया, थोडे वर्षो मेँ
उसके पास एक दर्जन डीलीवरी वाहन थी.
पाँच ही साल मेँ अमेरिका के सबसे बडे रीटेलरो मेँ
उसकी गिनती होने लगी.
परिवार के लिए बीमा करने के लिए एक बीमा ऐजेन्ट
को बुलाया.
परिवार की जरुरत के हिसाब से विविध बीमा पोलीसी के बारे
मेँ बातचीत हुई.
बातचीत के बाद बीमा ऐजेन्ट ने उसकी E-MAIL ID माँगी.
उस लडके ने कहा : ‘ मेरे पास कोई E-MAIL ID नही है.
‘ऐजेन्ट ने अचरज करते हुए बोला : ‘ आपके पास E-MAIL
ID नही है तो इतना बडा व्यवसाय कैसे खडा किया?
क्या आपने कभी सोचा है कि आज के जमाने की अनिवार्य
जरुरतमंद जैसी E-MAIL ID होती तो आप क्या होते? ”
उस लडके हँसकर जवाब दिया : ” OFFICE-BOY. ”
MORAL :
PROBLEMS हमारी रोजाना जिन्दगी का अनिवार्य
हिस्सा है. Main मुद्दा तो यह है कि हर एक PROBLEM
को किस तरीके से SOLVE करते है.
निराश होकर PROBLEM को रखने के बजाय
PROBLEM को नई नजर से देखेगेँ तो उसमेँ भी कई मौके
दिखेगेँ.
छोटी सी PROBLEM सफलता के बीच
बाधा डालती हो तो उस PROBLEM को ही नई द्रष्टि से
SOLVE करके उसको EXTRA-CHANCE बनाओ
ना ही कि LAST CHANCE. 23..
लडका : May I kiss u?
लडकी : तमीज से बोल OK .
लडका : भगवान की असीम अनुकम्पा की वजह से अति मनलुभावन और आकर्षक रुप पायी हुई हे रुपवती कन्या ..
अगर आपकी अनुमति हो तो
.
.
.
क्या आपका ये चाहने वाला आपके इन लाल सुर्ख होठों पर प्रेम सहित स्पर्श करके चुंबन कर सकता है ? 24... ज़रा हट के:
एक बार एक आदमी ने गांववालों से कहा की वो 10 रु .में एक बन्दर खरीदेगा , ये सुनकर सभी गांववाले नजदीकी जंगल की और दौड़ पड़े और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 10 रु .में उस आदमी को बेचने लगे .......
कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम हो गया और लोगों की इस बात में दिलचस्पी कम हो गयी .......
फिर उस आदमी ने कहा की वो एक एक बन्दर के लिए 20 रु .देगा , ये सुनकर लोग फिर बन्दर पकड़ने में लग गये , लेकिन कुछ दिन बाद मामला फिर ठंडा हो गया ....
अब उस आदमी ने कहा की वो बंदरों के लिए 50 रु . देगा ,लेकिन क्यूंकि उसे शहर जाना था उसने इस काम के लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर दिया ........
50 रु .सुनकर गांववाले बदहवास हो गए ,लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर पकडे जा चुके थे इसलिए उन्हें कोई हाथ नही लगा ...... तब उस आदमी का असिस्टेंट उनसे आकर कहता है .....
" आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में से 35 -35 रु . में बन्दर खरीद सकते हैं , जब सर आ जाएँ तो 50 -50 में बेच दीजियेगा "...
गांववालों को ये प्रस्ताव भा गया और उन्होंने सारे बन्दर 35 -35 रु .में खरीद लिए .....
अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट था और न ही कोई सर .......बस बन्दर ही बन्दर
Welcome to the 'Stock Market' 25...
एक जाट की भैंस गुम हो गई. अपने छोरे नै साथ लेकै जाट नै आसपास हर तरफ ढूंढ ली पर भाई भैंस ना मिली.
थक हार कै दोनों बापू बेटे रास्ते में आए हनुमान मंदिर में जाके भैंस मिलाने की प्रार्थना करने लगे. प्रार्थना समाप्त कर जाट जोर से हनुमान जी से बोला के हनुमान जी जे आज सवेरे तक भैंस मिलगी तो एक थन आपका. उसका दूध आपकै ही चढ़ेगा.
थोड़ी आगे चले तो देवी मंदिर आग्या. दोनों देवी मंदिर में जाके भैंस मिलाने की प्रार्थना करने लगे. प्रार्थना समाप्त कर जाट जोर से देवी भगवती से बोला के दुर्गा माता जे आज सवेरे तक भैंस मिलगी तो एक थन आपका उसका दूध आपकै ही चढ़ेगा.
थोड़ी और आगे चले तो भैंरों मंदिर आग्या. दोनों मंदिर में जाके भैंस मिलाने की प्रार्थना करने लगे. प्रार्थना समाप्त कर जाट जोर से भैंरों बाबा से बोला के हे बाबा जे आज सवेरे तक भैंस मिलगी तो एक थन आपका उसका दूध आपकै ही चढ़ेगा.
थोड़ी और आगे चले तो ग्रामदेवता का मंदिर आग्या. दोनों मंदिर में जाके भैंस मिलाने की प्रार्थना करने लगे प्रार्थना समाप्त कर जाट जोर से बोला के हे ग्राम देवता जे आज सवेरे तक भैंस मिलगी तो एक थन आपका उसका दूध आपकै ही चढ़ेगा.
यह सुनते ही उसके साथ खड़ा जाट का छोरा बोल्या बापू तनै तो चारों थन देवी देवताऒं में बांट दिये अब अगर भैंस मिल भी गई तो क्या फायदा ?
हम कौन से थन का दूध पीवेंगें ?
जाट बोल्या रै छोरे मैं जाट सूं तनै के समझ राख्या..
एक बार बस भैंस मिल जाण दे इन देवी-देवताऒं नै तो मैं आप देख ल्यूंगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें