black many


अरविंद केजरीवाल द्वारा किये गिये सिवस बैंकों में जमा काले धन के
खुलासे एंव सबूतों के बाद उचित कार्यवाही नहीं होने पर यह तो साफ हो गया
है कि देष में काले धन और हवाला का काला कारोबार सरकार में बैठे लोगों की
मर्जी से चल रहा है और सरकार दोशियों को सजा दिलाने के बजाय उन्हें बचाने
में लगी हुर्इ है । यदि स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का काला धन देश
में वापस आ जाए तो देश की गरीबी एक ही दिन में दूर हो जाएगी। देश का पैसा
चंद हाथों में सिमट कर रह गया है जो कि भ्रष्ट्राचार करते हैं और काले धन
को स्विस बैंक में जमा कर देते हैं। विदेशों में जमा काले धन को लाया
जाए, तो देश में धन की कोई कमी नहीं रह सकती है। उस स्थिति में आर्थिक
सुधार के नाम पर जनता पर महंगाई का बोझ लादने की आवश्यकता ही नहीं होगी।
अपने आप ही आर्थिक सुधार हो जाएगा। एक तरफ तो महंगाई की मार से गरीब का
हाल बेहाल है और दूसरा पूंजीपतियों व नेताओं का धन विदेशों में जमा है,
जिससे देश में धन की कमी महसूस होना स्वाभाविक है, ..  हमारे देश के
किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग के व्यापारी, शिक्षक, सैनिकों आदि ने जो पैसा
मेहनत करके कमाया और टैक्स के रुप में सरकार को दिया उसी हमारी खून पसीने
की कमाई को इन बेईमान भ्रष्टाचारियों ने लूटकर विदेशों में भेज दिया और
इसी कारण हमारे देश का 84 करोड लोगों का एक बडा वर्ग गरीबी रेखा के नीचे
जीवन का यापन करने को मजबूर है। भूखे, फटेहाल, बेघर व बेसहारा इन लोगों
के बच्चों की तो और भी दयनीय स्थिति है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है,

परफेक्शन

धर्म के नाम पर