मोदी जी कॆ नाम खुला खत- जातिवाद
एक सामान्य वर्ग के गरीब छात्रका मोदी जी के नाम खुला ख़त....आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी.....मै एक सामान्य वर्ग का छात्र हूँ , मेरे पिता का देहांत हो जानेकी वजह से मेरी माँ को घर चलाने में बहुत दिक्कतेआयीं। मैंने अपने गाँव के सरकारी स्कूल फिर कॉलेजमें पढाई की। सरकारी स्कूलकी फीस तक जुटाने में हमे हमेशा दिक्कतहोती थी जबकि मैंने देखा की कुछ वर्गविशेष के बच्चो को, आर्थिक रूप से संपन्न होने बावजूद भी,फीस माफ़ थी औरवजीफा भी मिला करता था। मै पढ़ाई में अच्छा था।इंटरमीडिएट पास करने के बाद मैंने मेडिकल फील्डचुना। एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म खरीदा 650 रुपयेका जबकि सौरभ भारतीय नाम के मेरे दोस्तको वही फॉर्म 250 का मिला। उसके पिता डॉक्टर हैं। एंट्रेंसएग्जाम का रिजल्ट आया। सौरभ भारतीय का नंबर मेरे नंबर सेकाफी कम था, पर उसे सिलेक्शन मिल गया, मुझेनहीं। अगले साल मै भी सेलेक्ट हुआ। मैंनेदेखा की बहुत से पिछड़े जाति के लोग, अनुसूचित जाति केजनजाति के लोग जो हर मामले में मुझसे कहीं ज्यादा सुविधासंपन्नहैं, उनको मुझसे बहुत कम फीस देनी पड़रही है। उनके स्कॉलरशिप्स भी मुझे मिलरही स्कालरशिप से बहुत ज...