पतंग

बाप पतंग उड़ा रहा था बेटा ध्यान से देख रहा थाथोड़ी देर बाद बेटा बोला पापा ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है इसे तोड़ दो,बाप ने धागा तोड़ दियापतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गई,तब बाप ने बेटे को समझाया,बेटा जिंदगी में हम जिस उचाई पर है,हमें अक्सर लगता है ,की कई चीजे हमें और ऊपर जाने से रोक रही है,जैसेघर,परिवार,अनुशासन,दोस्ती,और हम उनसे आजाद होना चाहते है,मगर यही चीज होती हैजो हमें उस उचाई पर बना के रखती है.उन चीजो के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे,मगर बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो पतंग का हुआ.इसलिए जिंदगी में कभी भीअनुशासन का,घर का ,परिवार का,दोस्तों का,रिश्ता कभी मत तोड़ना.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है,

परफेक्शन

धर्म के नाम पर