जीत आपकी

1....   अपने दिमाग को रोज अच्छे विचारों की खुराक दें। दिमाग में इनका स्टॉक बढ़ाते रहें। ऐसे में बुराई या नकारात्मक विचारों का सामना होने पर वे हम पर हावी नहीं हो पाएंगी। खासकर सुबह के वक्त सबसे पहले कोई अच्छी चीज पढें या सुनें, जिंदगी में जीत हासिल करनेवाले ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अपनी सीमाएं मालूम होती हैं, पर वे अपनी मजबूतियों पर ध्यान देते हैं।*जब हम खुद को तुच्छ लोगों से उलझने से बचा लेते हैं, तो हम जीत जाते हैं।*इतने मजबूत बनें कि हमारे मन की शांति को कोई भी बंदा भंग न कर सके।*जो काम जरूरी हैं, उन्हें पसंद करने की आदत डालें।*हमारे स्कूल- कॉलेज ज्ञान के झरने हैं, कुछ स्टूडेंट वहां अपनी प्यास बुझाने,कुछ चुस्की भरने और कुछ सिर्फ कुल्ला करने जाते हैं।*ज्ञान में शक्ति बनने की क्षमता है और यह तभी शक्ति बनता है जब इसका इस्तेमाल किया जाता है।*हम अपनी दिक्कतों के बजाय सहूलियतों पर गौर करें। कोई गलती करने पर जीतने वालाकहता है, 'मैं गलत था।' हारनेवाला कोई गलती होती है तो कहता है, 'इसमें मेरी कोईगलती नहीं थी।'जीतने वाला विनम्र शब्दों में कड़े तर्क पेश करता है, हारने वाला कड़े शब्दों में कमजोर तर्क पेश करता है।जिंदगी में कामयाबी का आकलन गिरकर उठने की क्षमता से किया जाता है।अगर हालात बिगड़ जाएं तो यह हम पर निर्भर होता है कि हम उनका सामना जिम्मेदारी से करें या खीझते हुए करें।खतरे उठाइए, पर जुआ मत खेलिए।जब हम अतिरिक्त जिम्मेदारियां कबूल करते हैं तो दरअसल हम अपनी तरक्की का रास्ता खोल रहे होते हैं।सबकी जीत के बारे में सोचें और अपने शब्दों को सावधानी से चुनें।दूसरों के बर्ताव को बेवजह गलत मतलब निकालने से बचें.  ( 2 )  ..... आप सोच रहे है की आप जो कर रहे है वो कठिन है, या फिर आपको ये एहसास हो रहा होगा की आपके लिए लक्ष्य तक पहुच पाना कितना कठिन होता जा रहा है.आप दिन रात कोशिश कर रहे है, अपना पसीना बहा रहे है. फिर भी जो आप चाहते है वैसे results आपको प्राप्त नहीं हो रहे है. और इसके साथ ही लोग आपको पीछे से taunt करते जा रहे है की “भाई तुमसे न होगा”.लोग आपको पीछे धकेलने का काम कर रहे है. वो आप पर हंस रहे है. यहाँ तक की आपके घर वाले भी आपके decision पर अफ़सोस जाता रहे है. और आपको कह रहे है की कुछ और try करो, “इसमें कुछ नहीं होगा.”आप एक बार fail होते है. दो बार fail होते है. तीन बार fail होते है. और ये सिलसिला चलता रहता है. और आप सोचते है की अब मैं क्या करूँ?क्या इसे बिच में ही छोड़ कर दूसरा कोई कार्य शुरू करूँ? या फिर इसमेंही एक आखरी बार अपना सारा दम लगा दूँ?आप अपने आप से कहते है. की एक आखरी बार और कोशिश करता हूँ. और इस बार आप जीतेंगे.आप इस बार इस race की finish line cross करेंगे.पर फिर भी कुछ लोग फिर से हार जायेंगे.इस बार एक प्रश्न पूछने का समय है.क्या आप जिस चीज़ में सफ़लता प्राप्त करना चाह रहे है. क्या वाकई उसमे आपको रत्ती भर भी interest है?क्या पापा, या दोस्त, या teacher ने कहा इसलिए तो ये नहीं कर रहे है? की इसमें future secure है. इसलिए ये कर लों.अगर ऐसा है तो आप हारेंगे ही.अगर आपको ईश्वर आकर कहे की आपके पास बस अब एक साल है. आप एक साल और जीवित रहेंगे. तो क्या आप फिर भी वही काम करेंगे?सीधी सादी बात है. जिसे में हमेशा से कहता रहा हु. और आज भी दोहरा रहा हूँ. अगर आप आपके इंटरेस्ट के कार्य में अपना दम नहीं लगा रहे है.तो सारी शक्ति व्यर्थ ही जा रही है.अगर आप अच्छे खिलाड़ी है तो महान खिलाड़ी बनने पर ध्यान दीजिये, न की एक अच्छा दुकानदार बनने पर.आप जीत सकते है या नहीं ये इस पर ही निर्भर करता है.अगर आप सही रेल में बैठे है. और उसी तरफ भागे जा रहे है जहाँ हमेशा से जाना चाहते थे और फिर भी हार का सामना कर रहे है.तो मैं एक बात आपको बता दूँ.आपको इतनी कठिनाई का सामना इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि आप उस मुश्किल हालात को झेल सकते है. Youcan overcome those challenges.क्योंकि भगवान् जानते है की यार इसको जितना तो वैसे भी है. तो क्योंन इससे और थोडा challenge दिया जाए.मैंने आज तक ऐसे किसी भीव्यक्ति का नाम नहीं सुना जिसे जिंदगी में सबकुछ आसानी से मिल गया हो. औरअगर किसी को मिल भी गया सबकुछ आसानी से.तो वो उसके लायक है? क्या ऐसे व्यक्ति की कोई respect करेगा?हमारे देश में ऐसे examples देखने को मिल जाते है. नेता का बेटा नेता. और actor का बेटा actor.पर सच कहू तो इसमें कोई मजा नहीं है. सच कहूँ तो वो कोई जिंदगी नहीं है.आप अगर आराम से सब पा लेंगे. तो यकीन मानिए आप महान तो कभी नहीं कह लायेंगे.कुछ लोग ऐसा सोच सकते है की “काश में भी किसी बड़े घर में जन्म लेता.” या “काश मेरे लिए मुश्किलें न होती.”पर अभी सच्चाई ये है की आपके लिए, आपके सामने car, auto, taxi भर कर मुसीबते आई है. या तो उन मुसीबतों से डर जाइए. या फिर उन्हें डरा दीजिये.आपके पास कोई चारा नहीं है. यदि जितना है तो जीत जाइये. आपको कोई रोक नहीं रहा है सिवाय उन मुश्किलों के. या फिर आप हार मान लीजिये. और जिंदगीभर पछताते रहियेकी काश आप एक कोशिश और कर लेते.मैं चाहता हूँ आप जीते. और wrong prove करें. हर उस व्यक्ति को जिसने आपको ग़लत बताया था. अहर उस व्यक्ति के लिए example सेट करें जो आपकी तरह कदम उठाना चाहता है पर समाज के डर से, और हार के डर से कदम पीछे ही रखता है.आप जीतना चाहते है?तो जाइए जीतिए. कोई माई का लाल नहीं रोक सकता आपको.और अब जब आपने जितने का सोच ही रहे है तो तब तक मत रुकिए जब तक आप अपनीमंजिल तक नहीं पहोच जाते.आप अब तक की सबसे कठिन मंजिल चुनिए.अब तक का सबसे कठिन लक्ष्य चुनिए. और चुनौती दीजिये उस शक्ति को जोआपको उस लक्ष्य तक पहुँचने के लिए रोक रही है. की आप नहीं रुकेगे.रास्ते में बहुत कुछ छुट जायेगा. बहुत कुछ आपको sacrifice करना पड़ेगा.बहुत कुछ आपको पीछे पुकारेगा.पर आप आगे बढ़ते रहिये.आपकी जीत की सलामती के लिए.बढ़ते रहिये.आगे, अपने लक्ष्य की ओर.आप अपने challenges को पर सकते है. उन्हें छोटा करके नहीं. बल्कि खुद को बड़ा करके.मुझे बस यही तरीका पता था.की कैसे जीता जाता है.मैंने आपको बता दिया.बाकि अगर कुछ जरुरत होगी तोआप अपनी जीत के लिए खुद figure out करही लेंगे. ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है.जीत आपकी होगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है,

परफेक्शन

धर्म के नाम पर