असफलता
असफलता एक ऐसा शब्द है जिसे कोई भी शायद नहीं सुनना चाहता मगर असफ़लता हमारे जीवन में उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी सफलता कोई भी काम जिसमे हम असफल हो जाते है उसके बाद उस काम को करने और उसमे सफल होने की ख़ुशी पहले से कई गुना ज्यदा बढ़ जाती है या यू कहे की असफ़लता ही सफलता की कुंजी है जो इन्सान असफ़लता से घबरा कर अपनी मंजिल का रास्ता बदल देता है वो इंसान अपनी मंजिल को हमेशा के लिए खो देता है यदि आप देर से मिलने वाली सफलता से निराश हो जाते है और निराशावादी विचारो को अपने दिल और दिमाग में हावी होने देते है तो ऐसे आप अपनी असफ़लता को खुद ही बुलावा देते है यदि सफलता बिना संघर्ष के मिल जाती तो शायद सफलता का फल इतना मीठा न होता लोगो की नज़र में सफलता का महत्व न रहता कोई भी ऐसा नही है जिससे बिना संघर्ष करे सफलता मिल गयी हो असफल हो जाने पर हमे ये पता चलता है की हमारी तय्यारी में कहा गलती हो गयी हमे उन बातो का अध्यन करना चाहिए और फिर से उसकी तय्यारी करनी चाहिए और उन बातो को धयान में रख के मेहनत की शुरुवात करनी चाहिए ताकि दुबारा वो गलती न हो ...