रिश्तों का महत्व

आजकल की व्यस्त जिंदगी में लोगों के पास समय कम है। इसके कारण रिश्तों की गर्मजोशी भी कम होती जा रही है। लोग आजकल अपने आपमें इतने मशगूल रहते हैं कि उन्हें आसपास अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों तक का एहसास नहीं रहता .
एक वक्त था, जब संयुक्त परिवारों का चलन था. माता-पिता और भाई बहन के अलावा चाचा-चाची और दादा-दादी भी साथ ही रहते थे और भरे-पूरे घर में बच्चों की सबसे ज्यादा मौज रहती थी.
धमाचौकड़ी करने पर एक ने डांटा तो दूसरे ने पुचकार दिया, दिनभर कभी मां ने कुछ खिलाया, तो कभी दादी ने. नींद आई तो चाची ने लोरी देकर सुला दिया, लेकिन अब यह सब फिल्मों में या सपने में मिलता है.
महानगरों में तो जैसे रिश्तों का अकाल पड़ गया है. हर घर में एक या दो बच्चे होते हैं और घर छोटे होने के कारण उनमें दादा दादी को रखने की जगह नहीं बचती. एकल परिवारों में जहां बच्चे अपनों के दुलार को तरसते हैं वहीं परिवार के बुजुर्ग जीवन की संध्या बेला में अकेले जीवन गुजारने पर मजबूर हैं.
काम के बोझ और तेज रफ्तार जिंदगी ने रिश्तेदारों में दूरियां बढ़ा दी हैं, लेकिन रिश्तों और रिश्तेदारों का महत्व समझने वाले लोगों के दिल में बचे-खुचे रिश्तों की मिठास अब भी कहीं बाकी है. घर में शादी ब्याह और तीज-त्योहारों पर अपनों की याद आती है. लोग इन खास दिनों में अपनों के घर जाते हैं या उन्हें अपने घर बुला लेते हैं. र रिश्ते की अपनी एक मर्यादा होती है लेकिन जब कोई मर्यादा को लांघ जाता है तो रिश्ते अपनी गरिमा ही नहीं विश्वास भी खो बैठते हैं। आखिर क्यों बन जाते हैं ऎसे अमर्यादित रिश्ते जिनकी समाज में कोई जगह नहीं है! कई बार कुछ ऎसी शर्मनाक घटनाएं अखबारों की सुर्खियां बनी होती हैं जिन्हें पढ़कर मन घृणा और शर्म से भर जाता है और ऎसी खबरों को पढकर बस एक ही ख्याल दिमाग में आता है कि रिश्तों की मर्यादा को कौन सा कीडा खाए जा रहा है। आखिर समाज किस गर्त में जा रहा है,जहां ल़डका अपनी मौसी की बेटी को भगाकर ले गया, कहीं दामाद ने सास के संग भागकर विवाह कर लिया तो कहीं बहू ने अपने ससुर को पति बना लिया तो कहीं भताजे ने अपनी हमउम्र बुआ से ही विवाह कर लिया।रिश्तों को कलंकित कर देने वाले ए कृ त्यों के पीछे भी लोगों ने तर्क गढ़ा प्यार का। क्या वाकई ये सभी घटनाएं प्यार को दर्शाती हैं। ब़डे बुजुर्गो से ये तो सुना था कि इंसान प्यार में जात-पांत, धर्म नहीं देखता है लेकिन ये कभी नहीं सुना था कि इंसान प्यार में रिश्तों की पवित्रता क ी दहलीज को भी लांघ जाता है। शर्म से गडा देने वाली ये घटनाएं आखिर क्यों संस्कारों से भरे इस समाज में घटित हो रही हैं।
मनोचिकित्सकों के अनुसार ऎसी घटनाएं जीवन में आई तीव्रता का परिणाम है और जब जिंदगी की ग़ाडी अति तीव्रता से चलती और बिना किसी नियम के चलती है तो दुर्घटना होने के अवसर उतने ही बढ़ जाते हैं। कई बार ऎसा भी होता है कि लडका या लडकी अपने मौसेरे या चचरे भाई-बहन में अपने भावी जीवनसाथी के गुण देखने लगते हैं। कई कारण होते हैं जिनकी वजह से अमुक लडका या लडकी उनके रोलमॉडल बन जाते हैं और वैसे ही गुण वाला इंसान या वही इंसान उनके दिलो-दिमाग में रच बस जाता है तो वो उसे पाने के लिए रिश्तों की मर्यादा को तोडने से भी परहेज नहीं करते हैं। रिश्तों को झुठलाने के पाछे एक कारण जिंदगी में आई तीव्रता है। आजकल सब कुछ बहुत फास्ट हो गया है किसी के पास सही-गलत सोचने का समय ही नहीं है। जो कुछ भी लोगों को अपनी सुविधानुसार सही लगता है वो उस कार्य को कर डालते हैं। मिसाल के तौर पर पहले लोग रोटी बनाने के लिए गेहूं लाते थे, उसे साफ करते थे और धूप दिखाकर उसे चक्की पर पिसवाने के लिए भेजते थे। इतनी कडी मेहनत के बाद शुद्ध और पौष्टिक भोजन खाने को मिलता था। लेकिन आज सभी को खाना तुरन्त बनने वाला चाहिए, इसलिए अब सब कुछ पैक्ड मिलने लगा है। कुछ ऎसा ही आज के रिश्तों में होने लगा है। कोई लडका या लडकी अपने आसपास के रिश्तों में ही अपना भावी जीवनसाथी ढूंढने लगते हैं। उन्हें लगने लगता है जब उन्हें जब घर में ही सब कुछ मिल रहा है तो बाहर जाने की जरूरत ही नहीं है हले जहां संयुक्त परिवार हुआ करते थे जिसमें चाचा- ताऊ, उनके बच्चो व दादा-दादी सब एक साथ एक ही घर में रहा करते थे। जिस कारण बच्चाों को शुरू से ही रिश्तों का सम्मान करना और संस्कारों की शिक्षा मिलती थी। आजक ल एकल परिवार होने के कारण लोग कई-कई सालों तक अपने रिश्तेदारों से नहीं मिलते और जब जब सालों बाद मिलते हैं तो इन रिश्तों की अहमियत समझ ही नहीं पाते हैं। उनके लिए उनके चचेरे-मौसेरे बच्चो, अंकल-आंटी के हमउम्र लडका या लडकी ही रहते हैं उनके बीच भाई-बहन वाला रिश्ता कभी पनप ही नहीं पाता है। आजकल माता-पिता या लोगों के पास समय नहीं होता है। माता-पिता और बच्चो एक साथ कई-कई हफ्तों तक साथ बैठकर बात तक नहीं करते हैं। ऎसे में न किसी को रिश्ते-नाते, संस्कार समझाने का समय मिलता है,न किसी को समझाने का। हर कोई अपना काम जल्दी से जल्दी और अपने हिसाब से करना चाहता है। माता-पिता अपनी जिंदगी में व्यस्त रहते हैं और बच्चो अपनी जिंदगी में। इसलिए घर में कुछ गलत भी होता है तो किसी को पता नही चल पाता है। पहले जहां घर के सभी सदस्य साथ बैठ टीवी पर आने वाले कार्यक्रम देखते थे वहीं आज के बदलेे परिवेश में सभी लोग अपने-अपने कमरों में टीवी देखना पसन्द करते हैं। एक साथ टीवी देखने पर माता-पिता को पता होता था कि बच्चो क्या देख रहे हैं, लेकिन अब उनको इस बारे में कुछ पता नहीं होता कि बच्चो कैसे कार्यक्रम देख रहे हैं,वेे क्या जानकारी ले रहे हैं। बच्चो टीवी से अधकचरा ज्ञान लेकर, उसे सही मानकर अपनी जिंदगी में उतार लेते हैं। वे घर के बडे-बुजुर्गो से सही-गलत के बारे में जानना भी पसन्द नहीं करते हैं । कई बार खबर पढने को मिलती है कि सगे भाई-बहन में अनैतिक रिश्ते पाये गये। इसका कारण है कि आजकल शहरों में छोटे घर होते हैं। पहले की तरह बडे-बडे घर नहीं होते हैं। महंगाई और जगह की क मी के कारण फ्लैट मे केवल दो या तीन ही कमरे होते हैं जहां एक कमरे में माता-पिता और दूसरे में भाई-बहन सोते हैं जबकि शास्त्रों में कहा गया है कि एक उम्र के बाद हमउम्र स्त्री और पुरूष को एक-साथ कमरे में नहीं सोना चाहिए। लेकिन आजकल घर छोटे होने की वजह से कमरा शेयर करना मजबूरी बन गई है। लेकिन ये भी सत्य है कि जवान लडके और लडकी के शरीर मे कुछ बदलाव आते हैं। हार्मोंस में बदलाव होने के कारण व्यक्ति में उत्तेजना पैदा होती है और खास लम्हों में व्यक्ति गलतियां कर बैठता है। ऎसा व्यक्ति जानबूझकर नहीं करता बल्कि भावनाएं उससे करवा देती हैं। जब सभी व्यक्ति अपने परिवार में संस्कारों और रिश्तों के सम्मान की भावना को साथ लेकर चलेंगे तो कोई भी व्यक्ति गलत काम करने से पहले सौ बार सोचेगा। परिवार में रिश्तां की गरिमा रहे इसके लिए अभिभावकों और बच्चाों को ही इसको गहराई से समझना होगा-
बच्चाों से बातचीत करें-माता-पिता दोनों ही नौकरीपेशा क्यों न हों, घर आने के बाद अपने बच्चाों के साथ बैठ बातचीत जरूर करें । परिवार के सभी लोग रात का भोजन साथ ही करें। इसी दौरान पूरे दिन में हुई बातों और कार्यों के बारे में अपने बच्चाों से पूछें, उनके दोस्तों व उनक ी संगत के बारे में जानकारी अवश्य लें।

टिप्पणियाँ

  1. मनुष्य जीवन मे रिश्ते एक मिसाल है रिश्ते बनाये रखने के लिए मनुष्य अपनी दिल धन दौलत और जान देकर भी निभाना चाहते है

    जवाब देंहटाएं
  2. मनुष्य जीवन मे रिश्ते एक मिसाल है रिश्ते बनाये रखने के लिए मनुष्य अपनी दिल धन दौलत और जान देकर भी निभाना चाहते है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है,

परफेक्शन

धर्म के नाम पर