समय नहीं है....
दस घंटे का सफर में दो-चार घंटे में पूरा हो जाता है फिर भी हमें लगता है कि समय नहीं है जो मैसेज में महीनों में मिलते थे
सेकंड में मिल जाते हैं।
फिर भी हमें लगता है समय नहीं है।
सात समुंदर दूर बैठे व्यक्ति को देखने के लिए हम सालों तरस जाते थे अब महज कुछ सेकंड में उनसे आमने-सामने बात भी हो जाती है फिर भी हमें लगता है कि समय नहीं है।
बैंक की लाइन में घंटों खड़े रहने की जगह मोबाइल पर सेकंड में लेनदेन हो जाता है फिर भी समय नहीं है।
अस्पताल में जांच पड़ताल कई महीने में होती थी अब बस कुछ घंटों में हो जाती है फिर भी समय नहीं है।
यहां तक की किताब पढ़ने के लिए समय नहीं है अखबार पढ़ने के लिए समय नहीं है ।
मम्मी पापा को फोन करने तक का समय नहीं है प्रकृति को महसूस करने का समय नहीं है ।
लेकिन लेकिन लेकिन ____
क्रिकेट मैच के लिए समय होता है आईपीएल देखना हो तो समय होता है नेटफ्लिक्स के लिए समय होता है।
हमें कुछ जरूरी करना होता है तो भी समय निकलता है ।
सोशल मीडिया के लिए तो हर समय साथ ही होता है।
बस खुद के लिए कोई समय नहीं है ।
सच्चाई यही है कि यह दुनिया जितनी आसान हो गई है उसकी चाल उतनी ही बढ़ गई है।
टेक्नोलॉजी जितनी आसान हुई है हम उतने ही उलझते जा रहे हैं।
दूरियां कितनी भी कम हो गई हैं सुविधाएं बढ़ी हैं, और अवसर भी बढ़े हैं लेकिन इंसान ने खुद को बस इस झूठ से सबसे दूर कर लिया है कि "समय नहीं है"
थोड़ा सा सोचिए आप जो सोचते हैं वही करते हैं कि नहीं?
जो सोच में रहता है वो सामने भी रहेगा। खुद को समझिए
क्योंकि आपके पास समय नहीं है खुद से बातें करने का खुद को समझने का और यह जिंदगी जीने का। जीवन का मतलब समझने का।
इसलिए समय हो या न हो कुछ समय अपने लिए जरूर बचाइये ।
और अपने रिश्तों के लिए भी
और अपनी शांति के लिए भी
ये बिल्कुल भी सच नहीं है कि समय नहीं है। दुनिया में हर व्यक्ति के पास बराबर समय होता है किसी का बचता नहीं है किसी का कटता नही है।
और ये तो बस एक आदत बन गई है जो पूरी तरह ग़लत और झूठी आदत है इसे तुरंत ही बदलने की जरूरत है। दुनिया को मुट्ठी में रखने से ज्यादा जरुरी है समय को हाथ में बांध कर रखना ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें