छोटी छोटी बातें
किसी के चेहरे पे मुस्कुराहट दिल में ख़ुशी लाने के लिए छोटी-छोटी बातें भी बहुत होती हैं..लोगों को admire और appreciate करना सीखिए..किसी का कोई फेसबुक पोस्ट, व्हाट्सएप्प-स्टेटस, फेसबुक-स्टेटस आपको अच्छा लगे तो उस पर रियेक्ट और कमेंट करिए; उन्हें बताइए कि आपको कितना अच्छा लगा उस विचार, मीम या फ़ोटो को देखकर-पढ़कर..
लोगों को छोटी-छोटी बातों से कॉन्फिडेंस मिलता है..मैं फेसबुक-व्हाट्सएप्प पर दिल खोलकर अच्छे पोस्ट्स पर रियेक्ट करता हूँ, शेयर करता हूँ..किसी के व्हाट्सएप्प स्टेटस पे कुछ अच्छा लगता है तो रिप्लाई करके बताता हूँ..जबकि कुछ लोग बस दिन भर ऑनलाइन रहते हैं, सब देखते हैं लेकिन appreciate नहीं करते..क्या करेंगे यार इतने attitude का?
मेरी बात मानकर देखिए, लोगों को appreciate करके देखिए, आपको सुक़ून मिलेगा और सामने वाले को ख़ुशी..और किसी को ख़ुशी देने के लिए छोटी-छोटी बातें भी बहुत होती हैं अगर सही तऱीके से की जायें, और कही जायें..और एक मुस्कुराहट बिखेरना जब इतना आसान है तो हमें क्यूँ नहीं करना चाहिए..
जीने की शुरूआत कहीं से तो करनी ही होगी न..बस एक बार शुरुआत करके देखिए, अच्छा लगेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें