शहीदो को नमन

1. .
भिगोकर खून में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहाँ हम तुम,
वहाँ कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी..।
नमन वीर जवानो नमन !!

2. .
कड़ी निंदा करते करते कब तक आख़िर देखोगे,
टूटे कंगन,सूने आँचल,क्रंदन करते परिवारों को,
साया उठ गया है फिर,बच्चों से वीर पिताओं का,
कोई तो समझा दो इन सत्ता के भूखे किरदारों को।

कल भी सियासत होती रही जात धर्म और दंगों में,
और वो लिपट के आयें हैं फिर से आज तिरंगों में,
माँओं के आँसु ना देखे,बीवी बच्चों का क़्रंदन नही,
आज भी सियासत ही हो रही है इन सारे लफ़ंगों में।

कब तक सिंह सपूतों की अर्थी को काँधे देने होंगे,
कब तक...कब तक...कब तक...सफ़ेदपोशो😡😡

3. .
हां बहुत कुछ शहीद होता है
एक सैनिक के साथ
उम्र भर साथ निभाने की तसल्लियाँ
जो हर बार बीवी को देकर जाता था
और कुछ दिलासायें
जो उन नन्हों को हर बार
"पापा लायेंगे" ये कह कर मिलती थी
कुछ अधूरी अंकतालिकायें
जो सपनों से भरनी थी सभी...
कुछ सलाहें जो
भाई को भाई से लेनी थी अभी..

हाँ बहुत कुछ शहीद होता है
एक सैनिक के साथ
दीवाली की रौशनी
होली का रंग
और हाँ वो राखी के धागे भी....
पिता के थके हुए कन्धों का आराम
और माँ के घुटनो का इलाज़
परिवार का कल और आज
हाँ बहुत कुछ शहीद होता है
एक सैनिक के साथ...

फिर भी ज़िंदा रहता है एक ज़ज़्बा
उसी घर से एक और फौजी बन जाने का
दुश्मन को निपटा आने का
तिरंगे में लिपट के आने का
"इंदु रिंकी वर्मा" ©

नमन है इन शहीदों को,इनकी हिम्मत को,इनके जज़्बे को
इनके परिवारों को......🙏🙏
शत शत नमन🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

4. .
*✍..😭क्या फ़ायदा पृथ्वी, अग्नि, मिसाईल, अर्जुन टैंक, सुखोई विमानों, ब्रह्मोस ,अरिहंत विक्रमादित्य जैसे घातक हथियारों का ?*

*...क्या ये सब 15 अगस्त 26 जनवरी की परेड के लिए ही रखें जाएंगे,*
😒😒😒😒

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है,

परफेक्शन

धर्म के नाम पर