दीपावली
यह दीवाली हमारी सेना के नाम ।।
तुम हो तो हमारी हर रात उजाली है
मन बेफिक्र है , घर में खुशहाली है
हमारी सुरक्षा की खातिर अपनी जान गवाने वाले
अपनी हिस्से की खुशियां हमारे नाम लुटाने वाले
दुश्मन की गोली के आगे अपना सीना अढाने वाले
अपना लहू से तिरंगा का रंग बढाने वाले
नमन है नमन है तुमको नमन है ।
तुम हो तो सुरक्षित है सांस हमारी आस हमारी
तुम हो तो सुरक्षित हमारी दीवाली है ।
सुख, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ आप एवं आप के परिजनो को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें