मुस्कुराहट

संसार में खिले फूल और खिले चेहरे पसन्द किए जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि दुनियाँ का प्यार आपको भी मिले तो उसके लिए अपनी मुस्कान को मत छोड़ना। हर हाल में मुस्कुराइये इससे आपकी कई समस्याएँ हल हो जायेंगी।

मुस्कुराहट को अपनी आदत बनाओ, मजबूरी नहीं। मजबूरी में मुस्कुराना, मुस्कुराना नहीं अपितु मात्र दूसरों को दिखाना है और याद रखना दिखावा कभी टिकता नहीं। यह दिखावा आपके काम न आयेगा। दिखावा आपको दुनिया का चहेता नहीं बनाता अपितु दुनियाँ वालों की नजरों में आप चतुर, चालाक जरूर बन जाते हैं।

मुस्कान से मात्र आपका चित्र ही सुन्दर नहीं लगता, आपका व्यक्तित्व भी सुन्दर बनता है। सच्ची मुस्कान मात्र आपके आवरण को ही सुन्दर नहीं बनाती अपितु आपके आचरण को भी सुन्दर बनाती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है,

परफेक्शन

धर्म के नाम पर