सबसॆ महत्वपुर्ण
l ••हम जो चाहते हैं उसे पा सकें, यही सफलता है। इस सफलता को पाकर जो सुख की अनुभूति होती है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। इस सफलता को पाने के कुछ मंत्र हैं, आप इन्हें अपनी लाइफ में शामिल करके सफलता को आसानी से पा सकते हैं।१. लाइफ में हर काम सोच-समझकर अपनी कपेसिटी के अनुसार ही चुनें और उसे पूर्ण करके ही दम लें, चाहे वह कितना ही मुश्किल क्यों ना हों।२. नींद, आलस, टाइमपास जैसी आदतों को त्यागकर ही अपने लक्ष्य की ओर कदम उठाएं।३. बहानेबाजी या टालते रहने की प्रवृति इंसान को कामचोर बनाती है। समस्या का समाधान करें, घबराकर उनसे भागने की कोशिश ना करें।४. हमेशा सकारात्मक विचारधारा अपनाएं, आशावादी बनें, क्योंकि निराशावादी विचारधारा ही इंसान को कुंठित कर असफलता की ओर धकेलती जाती है।५. ऎसे लोगों से अपना सम्बन्ध बनायें, जो आपकी तहर महत्वाकांक्षी व परिश्रमी हों तथा सच्चे व दृढ इच्छाशक्ति वाले हों। निराश व्यक्ति का साथ निराशा ही देगा।६. किसी काम में असफल होने पर भाग्य को दोषी ना मानकर पूरी शक्ति व निष्ठा के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जुट जांए।७. मूड नहीं बना है या अभी मूड नहीं है नामक बीमारी से बचें।८. सफलता पाने के लिए समय का महत्व समझें। उसका एक-एक पल उपयोग में लाएं। एक से अधिक लक्ष्य होने पर प्राथमिकता के अनुसार उन्हें निश्चित करें और निष्ठा व लगनपूर्वक हर लक्ष्य की ओर बढें ताकि सफलता मिले।९. मंद स्मृति से पीडित#बच्चोंपर शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने प्रमाणित किया है कि यदि उनको कलात्मक हौबी की ओर प्रेरित किया जाए तो उनका शारीरिक और मानसिक विकास तीव्र गति से होता है। नयी प्रेरणा ही उनकी लाइफ में मील का पत्थर साबित हो सकती है।१०. आज के प्रगतिशील युग में विकलांग भी पीछे नहीं हैं। वे किसी भी कलात्मक हौबी को निखारकर अपने पैरों पर खडे हो सकते हैं। इस प्रकार वे परिवार में,#समाजमें आत्मसम्मान से जी सकते हैं। बस देर है सिर्फ अपनी योग्यता की पहचान कर उसमें सम्पूर्ण शक्ति को झोक देने की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें