समय नहीं है....
दस घंटे का सफर में दो-चार घंटे में पूरा हो जाता है फिर भी हमें लगता है कि समय नहीं है जो मैसेज में महीनों में मिलते थे सेकंड में मिल जाते हैं। फिर भी हमें लगता है समय नहीं है। सात समुंदर दूर बैठे व्यक्ति को देखने के लिए हम सालों तरस जाते थे अब महज कुछ सेकंड में उनसे आमने-सामने बात भी हो जाती है फिर भी हमें लगता है कि समय नहीं है। बैंक की लाइन में घंटों खड़े रहने की जगह मोबाइल पर सेकंड में लेनदेन हो जाता है फिर भी समय नहीं है। अस्पताल में जांच पड़ताल कई महीने में होती थी अब बस कुछ घंटों में हो जाती है फिर भी समय नहीं है। यहां तक की किताब पढ़ने के लिए समय नहीं है अखबार पढ़ने के लिए समय नहीं है । मम्मी पापा को फोन करने तक का समय नहीं है प्रकृति को महसूस करने का समय नहीं है । लेकिन लेकिन लेकिन ____ क्रिकेट मैच के लिए समय होता है आईपीएल देखना हो तो समय होता है नेटफ्लिक्स के लिए समय होता है। हमें कुछ जरूरी करना होता है तो भी समय निकलता है । सोशल मीडिया के लिए तो हर समय साथ ही होता है। बस खुद के लिए कोई समय नहीं है । सच्च...