मोदी
अमेरिका के ह्युस्टन शहर के NRG स्टेडियम में उपस्थित हज़ारों भारतवंशियों के मुखों से निकलती मोदी-मोदी की आवाज़ को केवल उत्साहवर्धक शोर मत समझिये..
बल्कि मोदी-मोदी के नारे के पीछे अप्रत्यक्ष रूप से उद्घोषित
भारत माता की जय....
वंदेमातरम....
जयहिंद के स्वरों को पहचानिये...
मोदी मोदी मोदी का स्वर अब किसी व्यक्ति का नही वरन् उस प्रखर राष्ट्रवाद का पर्याय बन चुका है, जिसको हर देशभक्त मोदी-मोदी के नारे के बहाने एक बार जरूर गुनगुनाता है...
हम भारतीयों के सपनों के देश अमेरिका मे यह सब होता देख कर कल्पनातीत अनुभव हो रहा है... वास्तव मे जिनके दिलों पर सांप लोट रहा हो... तो लोटे..... हमको क्या फर्क पड़ने वाला है.....
लेकिन आज़ादी के बाद फिर से विशेष नेहरू, गांधी परिवार की गुलामी सहने पर बाध्य हम भारतीयों को तो पिछले पांच साल से ही वास्तविक स्वतंत्रता का अनुभव हो रहा है....
और हम अपनी इस आज़ादी का लुत्फ़ उठाने से चूकने वाले नही हैं..... न चूक ही रहे हैं...... क्योंकि मोदीजी है तो सब कुछ मुमकिन हो ही नही रहा है बल्कि आगे भी होता रहेगा.... हाऊड़ी_मोदी तो केवल एक झलक भर है.....
आगे-आगे देखते जाइये ऐसे बहुत से अवसर मिलने वाले हैं.... बस अपने प्रधान सेवक की नीतियों पर विश्वास बनाये रखिये....!!
वन्देमातरम्
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें