मोहम्मद अजीज

बॉलीवुड फिल्मों को कई सदाबहार गीत देने वाले लीजेंड सिंगर मोहम्मद अजीज का
27 नवम्बर को निधन हो गया ।

1980 के दशक के उत्तरार्ध और 1990 के दशक की शुरुआत में मोहम्मद अजीज ने बॉलीवुड फिल्मों में अपने अद्भुत पार्श्व गायन की ऐसी खूबसूरती बिखेरी कि उन्हें मोहम्मद रफी का उत्तराधिकारी तक कहा जाने लगा. किशोर कुमार, जिन्होंने सबसे पहले उन्हें "मुन्ना" कहकर पुकारा, उसी मुन्ना ने संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ मेलोडी का ऐसा दौर दिखाया, जो लाखों लोगों को अपना दीवाना बना गया. 31 साल की उम्र में 'मर्द तांगे वाला' गाना गाकर सुर्खियां बटोरने वाले अजीज ने अपने करियर के दौरान अमिताभ बच्चन के लिए 29 फिल्मों में गाने गाए.
तमाम लोगों की तरह मैंने भी मोहम्मद अजीज की आवाज के जादू को अंदर तक महसूस किया. उनके गानों ने मुझे लगातार लुभाया.
हर दिल अजीज, मुन्ना भाई अब सिर्फ मेरी यादों में रहेंगे.
श्रद्धांजलि-
ऐ मेरे दिल हरदम ये दुआ कर
या मेरे मालिक तू सबका भला कर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है,

परफेक्शन

धर्म के नाम पर