बदलाव

अब मिलो जिसे, वो सख्ती से आलोचना कर जाए,
अब हाँ नहीं, कोई मिले, जो बस मना कर जाए,
चलने वालों, रुक जाओ, अब ठहराव जरुरी है,
है दूर तलक जाना तो फिर बदलाव जरुरी है !
हम ने पौधों को सींचा है, तूफानों से लड़े हैं हम,
हर बार सजाया बाग़बान, हर बार साथ में खड़े हैं हम।
मुश्किलों के दौर में भी झुकना नहीं सीख पाए हैं,
चलते रहे निरंतर हम सब, रुकना नहीं सीख पाए हैं।
पर पौधे जब ही पेड़ बने, और टूट गये जब आंधी में,
तब सीखा हमने वो सब भी, जो नहीं सिखाया गांधी ने।
अब हो कोई विपरीत जो हम को ज़रा ललकार दे,
अब न कोई भी प्रीत हो, जो वक्त दे और प्यार दे,
मुश्किलों में हार जाना, बहुत से दाँव जरूरी है,
है दूर तलक जाना तो फिर बदलाव जरुरी है !
[9/2/2016, 8:48 PM] jaisinghshekhawat31: इतना पुण्य तो सेठ लोग गरीबों को कंबल बाँटकर भी प्राप्त नहीं कर पाते होंगे जितना अंबानी 4G डाटा फ्री बाँट कर के प्राप्त कर रहा है।    jio
  जुग जुग जियो!😂😂😂😂😂
[9/4/2016, 12:43 PM] jaisinghshekhawat31: कोई भी क्रोधित हो सकता है- यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय पर और सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस कि बात नहीं है और यह आसान नहीं है।
[9/5/2016, 12:17 PM] jaisinghshekhawat31: एक बेहतर शिक्षक सफलता का चढ़ाव नहीं अपितु असफलता का ढलान हैं |
[9/5/2016, 12:17 PM] jaisinghshekhawat31: एक शिक्षक किताबी ज्ञान देता हैं, एक आपको विस्तार समझाता हैं एक स्वयं कार्य करके दिखाता हैं और एक आपको रास्ता दिखाकर आपको उस पर चलने के लिए छोड़ देता हैं ताकि आप अपना स्वतंत्र व्यक्तित्व बना सके | यह अंतिम गुण वाला शिक्षक सदैव आपके भीतर प्रेरणा के रूप में रहता हैं जो हर परिस्थिती में आपको संभालता हैं आपको प्रोत्साहित करता हैं |
[9/5/2016, 12:18 PM] jaisinghshekhawat31: जो असफल होकर निचे गिरते हैं वास्तव में वही शिक्षित होते हैं क्यूंकि जब वे वापस अपना नया रास्ता बनाते हैं उन्हें आतंरिक भय नहीं सताता
[9/5/2016, 12:19 PM] jaisinghshekhawat31: एक सफल शिक्षक वही हैं जिसमे सहनशीलता एवम सकारात्मकता होती हैं |
[9/10/2016, 12:59 PM] jaisinghshekhawat31: "चाकू.. खंजर.. तीर और, तलवार.. लड़ रहे थे..कि ,कौन ज्यादा गहरा घाव देता है,

शब्द... पीछे बैठे.. मुस्कुरा रहे थे"
[9/10/2016, 10:28 PM] jaisinghshekhawat31: जिंदगी कभी किसी चीज की गारंटी या वारंटी नहीं देती। यह हद से हद हमारे लिए संभावनाएं और अवसर मुहैया करा सकती है। अब यह हम पर निर्भर है कि हम किस तरह इन संभावनाओं या अवसरों को कामयाबी में तब्दील करते हैं।
[9/20/2016, 9:04 PM] jaisinghshekhawat31: *कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है,*
                      *पर मैं बेईमान नहीं।*
*मैं सबको अपना मानता हूँ,*
     *सोचता फायदा या नुकसान नहीं।*
*एक शौक है ख़ामोशी से जीने का,*
           *कोई और मुझमें गुमान नहीं।*
*छोड़ दूँ बुरे वक़्त में दोस्तों का साथ,*
                  *वैसा तो मैं इंसान नहीं।*
[9/21/2016, 11:47 AM] jaisinghshekhawat31: ना मुफ्त डाटा चाहिये ना मुफ्त आटा चाहिये
बस हमे तो सिर्फ अब पाकिस्तान मे सन्नाटा चाहिये
🙏💐 शहीदों को नमन 💐🙏
[9/22/2016, 7:02 PM] jaisinghshekhawat31: पाकिस्तान के लिए एक लाइन

जो दर्द तुम हमें किश्तों-किश्तों में दे रहे हो...

वो आलम क्या होगा जब हम ब्याज सहित अदा करेंगे...
                😡😡😡वन्देमातरम्
[9/23/2016, 12:21 PM] jaisinghshekhawat31: गरीब होने का सबसे बड़ा फायदा यही है
कि चाहे आईफोन 7 लांच हो
या राजधानी का किराया हवाई जहाज से ज्यादा हो जाये,
अपने को कोई फर्क नही पड़ता...
[9/23/2016, 8:33 PM] jaisinghshekhawat31: ✍🏻
_तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,_
       _जो भी कमाया यही रह जाना है !_
_कर ले कुछ अच्छे कर्म,_
       _साथ यही तेरे जाना है !_
_रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,_
       _लेकिन मुस्कुराने से..._
_पराये भी अपने हो जाते हैं !_
       _मुझे वो रिश्ते पसंद है,_
_जिनमें  " मैं " नहीं  " हम " हो !!_ 
_इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,_
_उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही.._✈
[9/28/2016, 11:53 AM] jaisinghshekhawat31: जरा सी रंजिश पर, ना छोड़ किसी अपने का दामन.......
.
जिंदगी बीत जाती है, अपनों को अपना बनाने
में...!!
[10/3/2016, 11:02 PM] jaisinghshekhawat31: आधी जिंदगी गुजर गयी सबको खुश करने में...
जो खुश हुए वो अपने नहीं थे...
जो अपने थे वो कभी खुश नहीं हुए...
[10/5/2016, 7:32 PM] jaisinghshekhawat31: 🍂 सुविचार 🍂

           शिक्षक और सड़क
         दोनों एक जैसे होते है,
      खुद जहाँ है वही पर रहते है
    मगर दुसरों को उनकी मंजिल
         तक पहुंचा ही देते है ।
[10/6/2016, 7:26 PM] jaisinghshekhawat31: काश…!! एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर…!!! वो आ कर गले लगा ले…..मेरी इजाजत के बगैर!!!!
[10/7/2016, 7:59 PM] jaisinghshekhawat31: हद है!
ग़ैर मुल्क कि लाइटों की रौशनी
मेरे वतन की मिट्टी के दीपक को खा गई।
इस दिवाली स्वदेशी अपनाओ
[10/11/2016, 4:04 PM] jaisinghshekhawat31: किस रावण की काटूं बाहें, किस लंका को आग लगाऊँ,
घर घर रावण पग पग लंका, इतने राम कहाँ से लाऊँ..!!
मन से रावण जो निकाले...राम उसके मन में हैं....आइए बाहर के नहीं अपने अंदर के रावण को मारें...राम को जागृत करें..दशहरे की शुभकामनाएं हम सबको
[10/13/2016, 8:01 PM] jaisinghshekhawat31: तजुर्बा कहता है मोहब्बत से किनारा कर लूँ…
और दिल कहता हैं की ये तज़ुर्बा दोबारा कर लू
[10/15/2016, 12:41 PM] jaisinghshekhawat31: 😁😁😁😁😁😁😁
आज तो एक लड़की ने हद ही कर दी..
.
कहने लगी..
.
.
आप इतनी अच्छी-अच्छी पोस्ट करते है.. .
.
.
कही आप "पोस्टमेन” तो नहीं!
[10/17/2016, 5:49 PM] jaisinghshekhawat31: सिमटते जा रहे हैं दिल और ज़ज्बातों के रिश्ते
सौदा करने में जो माहिर है बस वही कामयाब है.
[10/19/2016, 1:15 PM] jaisinghshekhawat31: *खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन*
# *करवाचौथ की शुभकामनाएँ.💐*
🌹तुमसे बेहतर तो नहीं है ये चाँद लेकिन........

तुम ज़रा आँख से निकलो तो इसे भी देखूँ...
[10/22/2016, 9:45 PM] jaisinghshekhawat31: कीमते तो खूब बढ गई शहरों में धान की....
फिर भी बेटी विदा न हो सकी गाँव में किसान की ।
[10/23/2016, 7:42 PM] jaisinghshekhawat31: *दिपावली* आ रही है,

घर के साथ साथ *कुछ रिश्तो*

पर जमी *धूल भी साफ कर लेना....*

*खुशियाँ चार गुनी हो जाएंगी...*✍
[10/25/2016, 10:20 PM] jaisinghshekhawat31: "हकीकत समझो या फसाना;

अपना समझो या बेगाना;

हमारा आपका है रिश्ता पुराना;

इसलिये फर्ज था आपको बताना;

ठंड शुरू हो गयी है;
कृपया रोज मत नहाना!
😝😝😂
[10/28/2016, 1:07 PM] jaisinghshekhawat31: सुकून में अब वह मजा ही नहीं रहा जो बेचैनियों में रहा करता है... शायद जिंदगी का दुसरा नाम बेचेनी हैं ।
[11/3/2016, 7:40 PM] jaisinghshekhawat31: अब यह अफवाह किसी ने फैला दी है की ............😁😆
.
Jio का गुटखा आ रहा है और
तीन महीने तक मुह मे से खतम नही होगा😂😝
[11/4/2016, 4:36 PM] jaisinghshekhawat31: कल अचानक Wi-Fi का सिगनल बंद हो गया,😁
.
फिर कुछ छानबीन करने पर पता चला कि.......
.
पडोसी ने बिल नहीं भरा।😕
.
दुनिया में भी पता नहीं कैसे कैसे कंगाल,h
और गैर जिम्मेदार लोग भरे पड़े हैं।😕😕
पूरा दिन खराब हो गया।
[11/9/2016, 8:06 AM] jaisinghshekhawat31: मैं धारक को 5 सौ व 1 हज़ार रूपये अदा करने का वचन वापस लेता हूँ! - 
😂😂😂😂😂
[11/9/2016, 8:08 AM] jaisinghshekhawat31: *अकेले मोदी जी ने पूरे देश पे एक साथ इन्कम टैक्स रेड डाल दी ...!!!*
[11/10/2016, 11:16 PM] jaisinghshekhawat31: ये तो बस शुरुवात है भाइयो
कही ऐसा ना हो के कल हम सुबह नींद से उठे और हमें पता चले
की......
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पाकिस्तान अब नहीं रहा 😂😂😝😝
#Modiyug 😘🇮🇳
नमो .....नमो.......नमो
[11/11/2016, 11:19 AM] jaisinghshekhawat31: *व्यवहार कुशल रहे क्योंकि एक वही है जो साथ जायेगा*                 पैसे का क्या है *8 बजे था 8:15 पर नहीं*  ......
[11/14/2016, 12:34 PM] jaisinghshekhawat31: लगभग 50 लाख ज्योतिषी हैं भारत में
किसी ने नहीं बताया कि नोट बंद होने वाले हैं.
[11/14/2016, 12:41 PM] jaisinghshekhawat31: नया बिज़नस करने कि सोच रहा हूँ
बैंक के बाहर चाय और समोसे कि दुकान कैसे रहेगी?
[11/18/2016, 10:43 PM] jaisinghshekhawat31: *एक*
*बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए*
*यह*
*स्वीकार करना भी जरुरी है*
*कि* ...
*सब कुछ*
*सबको नहीं मिल सकता.*...!!
[11/19/2016, 10:55 PM] jaisinghshekhawat31: *लघु कथा*
एक चोर एक घर में घुसा
सब सो रहे थे उसने सबको दवाई सुंघाकर बेहोश कर दिया ।

तिजोरी तोड़ी देखा सभी नोट 1000 एवं 500 के थे ।

चोर को बहुत गुस्सा आया ।

वो घर के सभी सदस्यों की ऊँगली में स्याही लगा कर चला गया ।

😀😀😀😀😀😀😀😀
[11/22/2016, 8:29 PM] jaisinghshekhawat31: गुलाम हुआ है इंसान कुछ इस कदर मोबाइल का
रिश्ते मिलने को तरसते है ......चाय के टेबल पर !!
[11/26/2016, 9:38 PM] jaisinghshekhawat31: सड़को पर स्वच्छता करते-करते
कब मोदीजी तिजोरीयों तक पहुँच गए पता ही नही चला
[11/29/2016, 8:01 PM] jaisinghshekhawat31: रंग से तो यही लग रहा है कि  2 का नोट ही पढ़ लिख के बड़ा होकर 2000 बना है। 😂😂😂😂
[12/6/2016, 10:50 PM] jaisinghshekhawat31: राजनीति में बहुत आसान है 'निकम्मा' होना
.
.
लेकिन बहुत मुश्किल है 'अम्मा' होना ।
जयललिता जी को श्रध्दांजलि ।
[12/10/2016, 5:35 PM] jaisinghshekhawat31: जो निखर कर बिखर जाए
वो "कर्तव्य" है और.!
जो बिखर कर निखर जाए
वो "व्यक्तित्व" है..!!

वक़्त आपका है
चाहो तो सोना बना लो
और
चाहो तो सोने में गुज़ार दो.."
दुनिया आपके "उदाहरण" से बदलेगी...आप की राय से नहीं ।
[12/13/2016, 10:45 PM] jaisinghshekhawat31: "सन्देह" में दौड़ने से लाख बेहतर है
"आत्म विश्वास" से पैदल चलना  ।
[12/17/2016, 11:02 PM] jaisinghshekhawat31: कुछ लोग वास्तव में अदरक जैसे होते हैं उनकी
अहमियत उन्हें कूटने पर ही पता चलती है।
[12/21/2016, 10:15 PM] jaisinghshekhawat31: सुबह से शाम हो गई... शाम से रात...

अब भी बैचेन गलियां... मुझे तराश रही हैं...
मुनासिब है के इन्हें... मेरे आने की आहट हुई हो ॥

होती भी कैसे मैं... मैं बनकर लौटा ही नहीं...
जो आया है वो इक... उलझा हुआ जिस्म ॥

जिसे न ही अपनीं कोई ख़बर... न ही कोई एहसास...
इक विरान काफिले को... साथ लेके आया है ॥

वही काफिला जिसकी... मंज़िल लापता है...
ये वही दर्द का काफिला है... जो कहीं रूके तो सुकून ॥
[12/22/2016, 9:33 AM] jaisinghshekhawat31: 🌸🌾🌻🌿🌹🍃🍁🌳🌺

*_शर्मिंदा हैं स्वर्ग में, पृथ्वीराज कपूर,_*

*_पोती के बेटा हुआ, नाम रखा तैमूर।_*

🌸🌾🌻🌿🌹🍃🍁🌳🌺
[12/23/2016, 3:27 PM] jaisinghshekhawat31: 2G, 3G, और 4G आ गए हैं.
भविष्य में 5G, 6G और
न जाने कितने G आएंगे..
पर याद रहे दुनिया का काम
*"माता G" "पिता G"*
और
*"गुरु G"*
के बगैर नहीं चलेगा ॥
[12/24/2016, 9:34 PM] Pooja shekhawat: बहुत ही सुंदर लिखा है एक लेखक ने

👌🏽 *जन्म क्या है* ?...........

एकमात्र वो दिन जब आपके रोते ही माँ मुस्कुराई ,,,
उस दिन के बाद सृष्टि ने वो दिन नहीं देखा,,,,
जब आपके रोने पर माँ मुस्कुराई हो,,,🙏🏻😊
[12/25/2016, 6:34 PM] jaisinghshekhawat31: एक बार एक गांव में एक पति-पत्नी रहते थे...
.
.
.
. .
.
.
..
.
.
...
.
.
...
..
..
.
.
....
..
. . . .
अभी भी वहीं ही रहते हैं
.
रोज-रोज नया जोक्स कहाँ से लाऊं ?
गरीब आदमी हूँ।।
😝 😝😝 😝 😝
[12/25/2016, 10:56 PM] jaisinghshekhawat31: मेरा पैसा बैंक में सुरक्षित है ।।
इतना सुरक्षित है कि मैं खुद भी नहीं निकाल सकता औरों की क्या मजाल ।।
[1/1, 7:44 AM] jaisinghshekhawat31: *🌹बिना प्रयास के सिर्फ हम नीचे गिर सकते है, ऊपर नहीं उठ सकते । यही गुरुत्वाकर्षण का भी नियम है और जीवन का भी ।🌹*
              *🌻शुभ रविवार🌻*
*🚩🙏🏻शुभ प्रभातम् वन्देमातरम्🙏🏻🚩*
*👏🏻अंग्रेजी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं । 2017 आपके लिये मंगलमय हो ।👏🏻*
[1/3, 4:23 PM] jaisinghshekhawat31: ( खुशी यह है.......)
अचानक कोई खोई हुई चीज़ मिल जाना ।
बारिश में भीगना ।
ग्राउंड फ्लोर पर ही लिफ्ट का मौजूद रहना ।
अकेले में यू ही डांस करना किताब को पढ़ते हुए ख्यालों में खो जाना । भरी बस में किसी को अपनी सीट दे देना ।
अकेले में बैठकर बीते दिनों की तस्वीर देखना , ये खुशी ही तो हैं , जो हमारे जीवन को सार्थक करती है ।
बस इन्हें तलाशते रहिए..........
[1/5, 11:19 AM] jaisinghshekhawat31: जिनके घर शीशे के होते है ,
-.-
-.-
-.-
..
..
..
वो तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी
बना लेते है।😂😂😂
[1/8, 6:24 PM] jaisinghshekhawat31: जिंदगी एक प्रतिध्वनी है
सबकुछ वापस आ जाता हैं..
अच्छा बुरा, झूठ सच सबकुछ..
अतः दुनिया को सबसे अच्छा देने का प्रयास करते रहे...
और निश्चित ही सबसे अच्छा आपके पास वापस आएगा
[1/10, 7:42 PM] jaisinghshekhawat31: आज बाजार मे अंगूर देखे तो अनायास  ही मुह से निकल गया ?   .   .   .   .   .   .   .    बाजार मे अंगूर आ गये है रोनक - ए- महफिल की तरहा । कुछ खट्टे तो कुछ मिठे है मेरी आदत की तरह ।
[1/12, 7:48 PM] jaisinghshekhawat31: ऐ गुलाब अपनी खुशबु मेरे दोस्त  पर
न्योछावर कर दे . .

क्योंकि सर्दीयों में अक्सर ये नहाते नहीं है ।
😂😂😂😂😂😂😂
[1/14, 4:08 PM] jaisinghshekhawat31: ✨✨✨✨✨✨✨✨✨

               हर पतंग जानती है,
            अंत में कचरे मे जाना है
            लेकिन उसके पहले हमे,
          आसमान छूकर दिखाना है ।
       *" बस ज़िंदगी भी यही चाहती है "*

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
      *🎀happy  मकर सक्रांन्ति
[1/17, 7:09 PM] jaisinghshekhawat31: अब किसी शख्स मे सच सुनने की हिम्मत है कहा
मुश्किलों से ही कोई पास बिठाता है मुझे ।
[1/18, 9:18 AM] Pooja shekhawat: अर्ज किया है ✍

कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर,
काम कर कर के, खुद को आधा ना कर,

वो देगा तुझे उतना ही.... जितना तेरा बेसिक पे है....!
अपने डिपार्टमेंट से उम्मीद, ज्यादा ना कर...!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
----सभी सरकारी कर्मचारी को समर्पित..
[1/24, 9:48 AM] jaisinghshekhawat31: 🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
*👌💥: एक खूबसूरत सोच :💥👌*
*✍🏻जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन, वह तो हमारे घमंड, ताकत या व्यवहार से बनते है।*

*ज़िंदगी को अगर खुल कर जीना है तो थोडा सा झुक कर जियो, तब देखो फिर, ये ईश्वर आपको कितना ऊँचा उठा देंगा..*

         💐 *सुप्रभात*💐
[1/25, 1:21 PM] jaisinghshekhawat31: 😂😂
अगर आप अपने पिता जी की नहीं सुन रहे हैं ...
तो आप
अखिलेश हैं 😀
अगर आप अपने माता जी की नहीं सुन रहे हैं ...
तो आप
राहुल हैं😀
अगर आप किसी की भी नहीं सुन रहे हैं ...
तो आप
नरेंद्र मोदी हैं 😀
अगर आपकी कोई नहीं सुन रहा है ...
तो आप
केजरीवाल हैं 😀
😂😂
[1/29, 7:13 AM] Pooja shekhawat: *शुभ प्रभात*
*खुशी जैसी खुराक नहीं । खुश रहने से तन मन भी स्वस्थ रहता है । ये सोच कर दुखी ना हो कि मुझे सब कुछ नही मिला। ये भी देखे कि जो मुझे मिला है , बहुतों को वो भी नही मिला लेकिन फिर भी वो प्रसन्न है , खुश है । खुश रहो,खुशियाँ बाँटो ।*
[1/30, 10:18 PM] jaisinghshekhawat31: वक्त - जिंदगी - पैसा और रिश्ते ? ये सब खर्च होने के लिये ही बने हैं .. इनको जिसने स्थाई माना वो परेशान ही रहा .. वक्त कभी बदलता नहीं बस गुजर जाता है .. जिंदगी कभी रुकती नहीं आगे बढ़ जाती है , पैसे का मूल उद्देश्य खर्च होना ही है , बस रिश्ते में मेरा थोड़ा कंफूजन है . ये खर्च होता है - स्थाई होता है या बदल जाता है ? रिश्ते क्या जरूरत के हिसाब से बनते हैं ..     कोई बता सकता है क्या ?
[2/1, 11:28 PM] jaisinghshekhawat31: जिंदगी कमब़ख़्त हो गई है सरकारी बजट जैसी....
सांसों की पूंजी कम और ख़्वाहिशों का खर्च ज्यादा
[2/3, 10:22 PM] jaisinghshekhawat31: आज का ज्ञान

जितनी मर्जी इंग्लिश सीख लो…

सपना तो हिन्दी में ही आयेगा!
[2/5, 11:20 AM] jaisinghshekhawat31: आज का ज्ञान👇
बड़ा कोई ..
धन-दौलत, बंगला-गाड़ी से नहीं बनता,
बड़ा तो उड़द की दाल से बनता है..
[2/6, 12:46 PM] jaisinghshekhawat31: 🌹👌GOOD MORNING👌🌹
 
   धन को एकत्रित करना सहज हैं !
                   लेकिन
        संस्कारों को एकत्रित
            करना कठिन हैं !
    धन को तो लूटा जा सकता हैं
                  लेकिन
       संस्कारों के लिए समर्पित
            होना पड़ता है ।

       ""सदा मुस्कुराते रहिये""
🌹👌🌹👌🌹👌🌹👌🌹
[2/8, 9:07 PM] jaisinghshekhawat31: ज़िंदगी हो या कुछ और..
संभालने का हुनर ही तो मायने रखता है !!
[2/9, 8:20 PM] jaisinghshekhawat31: नसीब अच्छे ना हो तो खुबसूरती का कोई फायदा नही । क्योंकि दिलों के शहंशाह  अक्सर फकीरं होते है ।
[2/13, 4:40 PM] jaisinghshekhawat31: खफा हूँ......
खुद से
अपनी आदतों से
स्वार्थी और झूठे लोंगो से
सच्चाई और इमानदारी की
खुद के उम्मीद रखने से
हर किसी के मदद मे खुद के
हाथ उठाने से
हर धोखे खाने के बाद
खुद के मुस्कुराने से
हर किसी की खुशी में
बिन बुलाये भी शामिल होने से
अपने दर्द को अपनी खामोशी मे
छुपाने से
हाँ खफा हूँ मै
बदलती दुनिया में
खुद को ना बदल पाने से.......
[2/19, 3:44 PM] jaisinghshekhawat31: उलझनों और कश्मकश में उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ.. ए जिंदगी! तेरी हर चाल के लिए मैं दो चाल लिए बैठा हूँ | लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख – मिचौली का .. मिलेगी कामयाबी हौसला कमाल लिए बैठा हूँ |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है,

परफेक्शन

धर्म के नाम पर