संदेश

जुलाई, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब्दुल कलाम साहब - सलाम, सलाम, सलाम

चित्र
जयसिँह शेखावत बबाई· वो ज्ञान थे विज्ञानं थे ,हर दिल की वो जान थे। कैसे भूलेंगे उनको ,ऐसे वो इन्सान थे ,न वो हिन्दू थे न वो 'मुसलमान थे ,वो तो सिर्फ और सिर्फ महान थे !! वो फ़क़त आदमी नहीं एक नेक दिल इंसान था ,भारत माँ का बेटा था वो सच्चा मुसलमान था जातपात ना जानी उसने ना धर्मो में भेद किया मेहनत ही उसकी पूजा थी मजहब हिंदुस्तान था । आधुनिक भारत के भगवान चले गए। इस देश के असली स्वाभिमान चले गए।।धर्म को अकेला छोड़ विज्ञान चलेगए। एक साथ गीता और कुरान चले गए।। मानवता के एकल प्रतिष्ठान चले गए। धर्मनिरपेक्षता के मूल संविधान चले गए।। इस सदी के श्रेष्ठ ऋषि महान चले गए। कलयुग के इकलौते इंसान चले गए।। ज्ञान राशि के अमित निधान चले गए।। सबके प्यारे अब्दुल कलाम चले गए।।  शत नमन.....मिसाइल मैन हमारे बीच नहीं रहे ............“सपने वे नहीं होते जो आपको रात में सोते समय नींद में आयेँ बल्कि सपने वे होते हैं जो रात में आपको सोने न दें।“ (डॉ॰ कलाम)डॉ. अवुल पकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम भारत के ऐसे पहले वैज्ञानिक थे , जो देश के राष्ट्रपति के पद पर भी आसीन हुए। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु...

कुछ सवाल......

"कुछ प्रश्न जो आपके दिमाग में भी होंगे" 1. यदि पाकिस्तान और भारत का बँटवारा धर्म के आधार पर हुआ जिसमे पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र बना तो भारत हिन्दू राष्ट्र क्यूँ घोषित नहीं किया गया? जबकि दुनिया मे एक भी हिन्दू राष्ट्र नहीं है ! 2. तथाकथित राष्ट्र का पिता मोहनदास गांधी ने ऐसा क्यूँ कहा पाकिस्तान से हिन्दू सिखो की लाशे आए तो आए लेकिन यहाँ एक भी मुस्लिम का खून नहीं बहना चाहिए ? 3. मोहनदास करमचंद गांधी चाहते तो भगत सिंह जी को बचा सकते थे पर क्यूँ नहीं बचाया ? 4. भारत मे मुस्लिम के लिए अलग अलग धाराए क्यूँ है ? 5. ऐसा क्यूँ है की भारत से अलग होकर जीतने भी देश बने है सब इस्लामिक देश ही बने । क्यूँ ? 6. केरल मे कोई रिक्शा वाला वाहन चालक हिन्दू श्री कृष्ण जय हनुमान क्यूँ नहीं लिख सकता ? 7. भारत मे मुस्लिम 18% के आस पास है फिर भी अल्पसंख्यक कैसे है ? जबकि नियम कहता है की 10% के अंदर की संख्या ही अल्पसंख्यक है 8.कश्मीर से हिन्दुओ को क्यूँ खदेड़ दिया जबकि कश्मीर हिन्दुओ का राज्य था ? 9. ऐसा क्यूँ है की मुस्लिम जहा 30-40% हो जाते है तब अप...

बात तो ये भी सही है जी ।

चुटकुला तो नही है पर यह पढने के बाद एक प्यारी सी स्माइल जरूर आएगी.....1) कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर...,भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नही देते।2) खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है,कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।3) चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिनतुम तो अच्छे बनो तुम्हे किसने रोका है....!!4) जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो…!!रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे..,5) “दुआ” कभी खाली नही जाती…बस लोग ईन्तजार नही करते..!!6 ) हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया...एक तू ही है ,जिसने लोगो को आपस मेंजोड़ कर रख रखा है.7) वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....8) ''' गिरना भी अच्छा है,औकात का पता चलता है ,,''' बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है ,,9) बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर,पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!10) गलती जिंदगी का एक पन्ना है;परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना11) जिन्दगी के सफर से,ब...

अद्भुत भारत ।

भारत के बारे में 15 ऐसे तथ्य जो मजाकिया होने के साथ सच भी है।1. भारत एक ऐसा देश है जो कई स्थानीय भाषाओ द्वारा विभाजित है और एक विदेशी भाषा द्वारा एकजुट।2. भारत मे लोग ट्रैफिक सिग्नल की रेड लाइट पर भले ही ना रुके लेकिन अगर एक काली बिल्ली रास्ताकाट जाए हो हज़ारो लोग लाइन में खड़े हो जाते है। अब तो लगता है ट्रैफिक पुलिस में भी काली बिल्लियों की भर्ती करनी पड़ेगी।3. चीन अपनी सरकार की वजह से तरक्की कर रहा है और भारत में तरक्की ना होने का सबसे बड़ा कारण उसकी अपनी सरकारें ही रही हैं।4. भारत का मतदाता वोट देने से पहले उम्मीदवार की जात देखता है ना की उसकी योग्यता। अब इन लोगों को कौन समझाये की भाई तुम देश के लिए नेता ढूंढ रहे हो ना की अपने लिए जीजा।5. भारत एक ऐसा देश है जहाँ एक्टर्स क्रिकेट खेल रहे है, क्रिकेटर्स राजनीति खेल रहे है, राजनेता पोर्न देख रहे है और पोर्न स्टार्स एक्टर बन रहे है।6. भारत में आप 'जुगाड़' से करीब-करीब सब कुछ पा सकते है।7. हम एक ऐसे देश में रहते है जहाँ नोबेल शांति पुरस्कार मिलने से पहले लगभग कोई भारतीय नहीं जानता था की कैलाश सत्यार्थी कौन है। लेकिन अगर एक रशियन ...

भारतिय रेल का जनरल सफर

भारतीय रेल की जनरल class कासफ़र....जरूर पढे......रेल की जनरल बोगीपता नहीं आपने कभी भोगी कि नहीं भोगीएक बार हम भी कर रहे थे यात्राप्लेटफार्म पर देखकर सवारियों की मात्राहमारे पसीने छूटने लगेहम झोला उठाकर घर की ओर फूटने लगेतभी एक कुली आयामुस्कुरा कर बोला -'अन्दर जाओगे ?'हमने कहा - 'तुम पहुँचाओगे !'वो बोला - बड़े-बड़े पार्सल पहुँचाए हैंआपको भी पहुँचा दूंगामगर रुपये पूरे पचास लूँगा.हमने कहा - पचास रुपैया ?वो बोला - हाँ भैयादो रुपये आपकेबाकी सामान केहमने कहा - सामान नहीं है, अकेले हम हैंवो बोला - बाबूजी,आप किस सामान से कम हैं !भीड़ देख रहे हैं,कंधे पर उठाना पड़ेगा,धक्का देकर अन्दर पहुँचाना पड़ेगावैसे तो ये हमारे लिए बाएँ हाथ का खेल हैमगर आपके लिए दाँया हाथ भी लगाना पड़ेगामंजूर हो तो बताओहमने कहा - देखा जायेगा,तुम उठाओकुली ने बजरंगबली का नारा लगायाऔर पूरी ताकत लगाकर हमें जैसे ही उठायाकि खुद बैठ गयादूसरी बार कोशिश की तो लेट ही गयाबोला - बाबूजी पचास रुपये तो बहुत कम हैंहमें क्या मालूम था कि आप आदमी नहीं,एटम बम हैंभगवान ही आपको उठा सकता हैहम क्या खाकर उठाएंगेआपको उठाते-उठाते खुद...

काश कोई धर्म ना होता ....

काश कोई धर्म ना होता.....…….काश कोई मजहब ना होता....कोई मस्जिद ना होती, कोई मंदिर ना होता कोई दलित ना होता, कोई काफ़िर ना होता कोई बेबस ना होता, कोई बेघर ना होता किसी के दर्द से कोई, बेखबर ना होता ना ही गीता होती , औरना कुरान होता तुझको जो जख्म होता, मेरा दिल तड़पता ना मैं हिन्दू होता, ना तू मुसलमान होता तू भी इन्सान होता, मैं भी इन्सान होता। 

यही जिंदगी है .....

थोड़ा सा वक्त निकालो वरना. ..ज़िंदगी के 20 वर्ष हवा की तरह उड़ जाते हैं.! फिर शुरू होती है नौकरी की खोज.!ये नहीं वो, दूर नहीं पास.ऐसा करते 2-3 नौकरीयां छोड़ते पकड़ते,अंत में एक तय होती है, और ज़िंदगी में थोड़ी स्थिरता की शुरूआत होती है. !और हाथ में आता है पहली तनख्वाह का चेक, वह बैंक में जमा होता है और शुरू होता है... अकाउंट मेंजमा होने वाले कुछ शून्यों का अंतहीन खेल..!इस तरह 2-3 वर्ष निकल जाते हैँ.!'वो' स्थिर होता है.बैंक में कुछ और शून्य जमा हो जाते हैं.इतने में अपनी उम्र के पच्चीस वर्ष हो जाते हैं.!विवाह की चर्चा शुरू हो जाती है. एक खुद की या माता पिता की पसंद की लड़की से यथा समय विवाह होता है और ज़िंदगी की राम कहानी शुरू हो जाती है.!शादी के पहले 2-3 साल नर्म, गुलाबी, रसीले और सपनीले गुज़रते हैं.!हाथों में हाथ डालकर बातें और रंग बिरंगे सपने.!पर ये दिन जल्दी ही उड़ जाते हैं और इसी समय शायद बैंक में कुछ शून्य कम होते हैं.!क्योंकि थोड़ी मौजमस्ती, घूमना फिरना, खरीदी होती है.!और फिर धीरे से बच्चे के आने की आहट होती है और वर्ष भर में पालना झूलने लगता है.!सारा ध्यान अब बच्चे पर क...