अजब गजब रचनायें
1,........एक कंप्यूटर सॉफटवेयर इंजीनियर अपने हिंदी लिटरेचर की पढ़ाई पढ़ रहे दोस्त से:
यार कल में धोखे से एक कवि सम्मेलन में पहुंच गया।
दोस्त-तो क्या सुना।
सॉफटवेयर इंजीनियर- यार उस कवि ने कहा मैं अब आपको वायरस VIRUS पर एक कविता सुना रहा हूं।
दोस्त- कैसी लगी..
सॉफटवेयर इंजीनियर- बाबा जी का ठुल्लु..साला, पूरी कविता में बस खून, खराबे, जोश और बहादुरी की बाते कर रहा था.. एक लाइन में वायरस नहीं मिला?
दोस्त-अबे सर्किट..तो फिर वो वायरस पर नहीं वीर रस पर कविता सुना रहा होगा!!! 2..... शरारती पप्पू की क्लास टीचर छुट्टी पर थीं, सो वैकल्पिक अध्यापिका के रूप में भेजी गई मैडम ने बच्चों से उनकी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बातचीत करना शुरू किया।
चर्चा के दौरान पता चला कि लगभग सभी बच्चों को आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत 'थ्री इडियट्स' बेहद पसंद आई थी, तो मैडम ने पूछा,"क्या तुम लोग बता सकते हो, '3 इडियट्स' से हमें क्या-क्या सीखने को मिला?"
तुरन्त ढेरों बच्चों ने जवाब देने के लिए हाथ खड़ा कर दिया।
मैडम ने एक बच्चे को इशारा किया और कहा, "हां बेटे, बताओ।"
बच्चे ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह पता चलता है कि इंजानियरिंग करते हुए भी मेडिकल कॉलेज की लड़की पटाई जा सकती है।"
मैडम भौंचक्की-सी रह गई और तुरन्त बोलीं, "अच्छा, अच्छा... बैठ जाओ।"
उसके बाद दूसरे बच्चे को खड़ा किया, उसने कहा, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह शिक्षा मिलती है कि कॉलेज के पहले दिन अंडरवियर ज़रूर पहनना चाहिए।"
मैडम का पारा चढ़ गया और डपटकर बोलीं, "बकवास बंद करो और बैठ जाओ।"
अब उन्होंने तीसरे बच्चे को इशारा किया, और कहा, "तुम बताओ, और कोई बकवास मत करना।"
बच्चे ने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ कहा, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह पता चलता है कि डॉक्टर ही नहीं, इंजीनियर भी डिलीवरी करवा सकता है।"
अब तो मैडम आगबबूला हो गई और बोलीं, "तुम सब बेहद बदतमीज़ हो... चुपचाप बैठ जाओ।"
सभी बच्चों ने डरकर हाथ नीचे कर लिए, लेकिन शरारती पप्पू अपना हाथ ज़ोर-ज़ोर से लहराने लगा।
मैडम ने उसकी तरफ घूरकर देखा, लेकिन कोई असर न होते देखकर बोलीं, "ठीक है, लेकिन सोच लो, कोई काम की बात ही कहना।"
पप्पू ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह शिक्षा मिलती है कि किस करते वक्त नाक बीच में नहीं आती।"
अनमोल बोल
*******************
3... 1. अश्रु कायर बहाते हैं। अतः साहसी बनें और किसी अवसर के
खो जाने पर कभी भी आँसू न बहायें।
2. दूसरों की शिकायत करने वाला व्यक्ति हमेशा अशांत रहता है
और कभी भी सफल नहीं हो पाता। सफलता और शांति पाने के
लिये बेहतर है कि स्वयं को बदलें।
3. स्वर्ग में जाकर गुलामी बनने की अपेक्षा नर्क में जाकर
राजा बनना बेहतर है।
4. भले ही आपका जन्म सामान्य हो, आपकी मृत्यु इतिहास बन
सकती है।
5. अन्धेरी रात के बाद चमकीला सुबह अवश्य ही आता है।
6. ‘आँखों से देखा’ एक बार अविश्वसनीय हो सकता है किन्तु
‘अनुभव से सीखा’ कभी भी अविश्वसनीय नहीं हो सकता।
7. कल की असफलता वह बीज है जिसे आज बोने पर आने वाले
कल में सफलता का फल मिलता है।
8. भूत इतिहास होता है, भविष्य रहस्य होता है और वर्तमान
ईश्वर का वरदान होता है।
9. कोई भी कार्य सही या गलत नहीं होता, हमारी सोच उसे
सही या गलत बनाती है।
10. दूसरों की गलती निकालना बहुत सरल है पर स्वयं
की गलती निकालना बहुत दुष्कर है।
11. यदि किसी समस्या को सुलझाया जा सकता है तो फिर
फिक्र करने की क्या आवश्यकता है और
यदि नहीं सुलझाया जा सकता तो फिर फिक्र करने से
क्या फायदा है?
12. सद्कार्य वे फूल हैं जिनसे प्रेम की माला बनती है।
13. हर अच्छा कार्य आरम्भ में असम्भव होता है।
14. जो कार्य आज हमें सरल लगते हैं वही कभी हमारे लिए
ही कठिन थे।
15. सच्ची खुशी तब मिलती है जब आपके कार्य तथा वाणी से
स्वयं के साथ दूसरों को भी लाभ मिलता है।
16. जहाँ प्रेम है वहीं जीवन है।
17. हम किसी बड़ी खुशी के इंतजार में छोटी-
छोटी खुशियों को अनदेखा कर देते हैं, छोटी-
छोटी खुशियों का आनन्द लीजिए, एक दिन
वही छोटी छोटी खुशियाँ आपको बड़ी खुशी लगने लगेगी। 4.....
साइंस चाहे कितनी भी तरक्की कर ले
.
.
.
.
लेकिन
मंदिर मस्जिद के बाहर से चोरी हुए चप्पल
गूगल तो क्या उसका बाप भी नि ढूँढ सकता 5.........
माँ 6 साल के बच्चे को पीटते हुये बोली नालायक तूने भँगी के घर की रोटी खायी तू भँगी हो गया,
तूने अपना धर्म भ्रष्ट कर लिया अब क्या होगा ?
बच्चे का मासूम सवाल: माँ मैने एक बार उनके घर की रोटी खा ली तो मैं भँगी हो गया
लेकिन वो लोग तो हमारे घर की रात की बची रोटी बर्षो से खा रहे हैं, तो वो ब्राह्राण क्यों नही हो पाये?? 6.......
मस्त लाइफ इसे कहते हैं :-
जेब में लेटेस्ट 'स्मार्ट फ़ोन' हो .....
घूमने के लिए लक्ज़री कार हो ......
''मुकेश अम्बानी'' के बाजू में आपका बंगला हो.....
और ''नीता अम्बानी भाभी'' आपके घर की डोर बेल बजाकर कहे ...........
.
.
.
.
.
.
.
"एक कटोरी चीनी मिलेगी ?" 7........
1. एक बार, गांव वालों ने सूखे के हालात देखकर तय किया कि वे भगवान से बरसात के लिए प्रार्थना करेंगे, प्रार्थना वाले दिन सभी लोग प्रार्थना के लिए इकट्ठे हुए, लेकिन एक लड़का छाता लेकर आया.!!!
इसे कहते हैं : विश्वास
2.जब आप एक बच्चे को ऊपर की तरफ उछालते हो, तो वह हंसता है। क्योंकि, वह जानता है कि आप उसे पकड़ लोगे:
इसे कहते हैं : यकीन
3. हर रात हम बिस्तर पर सोने जाते हैं, यह जाने बगैर कि हम अगली सुबह जीवित रहेंगे भी कि नहीं और हर रात नई सुबह के लिए अलार्म भी सैट करते हैं।
इसे कहते हैं उम्मीद:
4. हम आने वाले कल की बड़ी-बड़ी प्लानिंग करते हैं, बावजूद इसके कि हमें भविष्य का जरा भी ज्ञान नहीं हैं।
इसे कहते हैं: कान्फिडेंस
5. अपने दोस्तों-यारों और परिचितों को उनकी शादी के बाद हम बीवी के नाम पर रोते-बिलखते और परेशान होते हुए देखते हैं।
हम फिर भी शादी करते हैं....???????
इसे कहते हैं: ओवर कान्फिडेंस
यार कल में धोखे से एक कवि सम्मेलन में पहुंच गया।
दोस्त-तो क्या सुना।
सॉफटवेयर इंजीनियर- यार उस कवि ने कहा मैं अब आपको वायरस VIRUS पर एक कविता सुना रहा हूं।
दोस्त- कैसी लगी..
सॉफटवेयर इंजीनियर- बाबा जी का ठुल्लु..साला, पूरी कविता में बस खून, खराबे, जोश और बहादुरी की बाते कर रहा था.. एक लाइन में वायरस नहीं मिला?
दोस्त-अबे सर्किट..तो फिर वो वायरस पर नहीं वीर रस पर कविता सुना रहा होगा!!! 2..... शरारती पप्पू की क्लास टीचर छुट्टी पर थीं, सो वैकल्पिक अध्यापिका के रूप में भेजी गई मैडम ने बच्चों से उनकी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बातचीत करना शुरू किया।
चर्चा के दौरान पता चला कि लगभग सभी बच्चों को आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत 'थ्री इडियट्स' बेहद पसंद आई थी, तो मैडम ने पूछा,"क्या तुम लोग बता सकते हो, '3 इडियट्स' से हमें क्या-क्या सीखने को मिला?"
तुरन्त ढेरों बच्चों ने जवाब देने के लिए हाथ खड़ा कर दिया।
मैडम ने एक बच्चे को इशारा किया और कहा, "हां बेटे, बताओ।"
बच्चे ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह पता चलता है कि इंजानियरिंग करते हुए भी मेडिकल कॉलेज की लड़की पटाई जा सकती है।"
मैडम भौंचक्की-सी रह गई और तुरन्त बोलीं, "अच्छा, अच्छा... बैठ जाओ।"
उसके बाद दूसरे बच्चे को खड़ा किया, उसने कहा, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह शिक्षा मिलती है कि कॉलेज के पहले दिन अंडरवियर ज़रूर पहनना चाहिए।"
मैडम का पारा चढ़ गया और डपटकर बोलीं, "बकवास बंद करो और बैठ जाओ।"
अब उन्होंने तीसरे बच्चे को इशारा किया, और कहा, "तुम बताओ, और कोई बकवास मत करना।"
बच्चे ने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ कहा, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह पता चलता है कि डॉक्टर ही नहीं, इंजीनियर भी डिलीवरी करवा सकता है।"
अब तो मैडम आगबबूला हो गई और बोलीं, "तुम सब बेहद बदतमीज़ हो... चुपचाप बैठ जाओ।"
सभी बच्चों ने डरकर हाथ नीचे कर लिए, लेकिन शरारती पप्पू अपना हाथ ज़ोर-ज़ोर से लहराने लगा।
मैडम ने उसकी तरफ घूरकर देखा, लेकिन कोई असर न होते देखकर बोलीं, "ठीक है, लेकिन सोच लो, कोई काम की बात ही कहना।"
पप्पू ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह शिक्षा मिलती है कि किस करते वक्त नाक बीच में नहीं आती।"
अनमोल बोल
*******************
3... 1. अश्रु कायर बहाते हैं। अतः साहसी बनें और किसी अवसर के
खो जाने पर कभी भी आँसू न बहायें।
2. दूसरों की शिकायत करने वाला व्यक्ति हमेशा अशांत रहता है
और कभी भी सफल नहीं हो पाता। सफलता और शांति पाने के
लिये बेहतर है कि स्वयं को बदलें।
3. स्वर्ग में जाकर गुलामी बनने की अपेक्षा नर्क में जाकर
राजा बनना बेहतर है।
4. भले ही आपका जन्म सामान्य हो, आपकी मृत्यु इतिहास बन
सकती है।
5. अन्धेरी रात के बाद चमकीला सुबह अवश्य ही आता है।
6. ‘आँखों से देखा’ एक बार अविश्वसनीय हो सकता है किन्तु
‘अनुभव से सीखा’ कभी भी अविश्वसनीय नहीं हो सकता।
7. कल की असफलता वह बीज है जिसे आज बोने पर आने वाले
कल में सफलता का फल मिलता है।
8. भूत इतिहास होता है, भविष्य रहस्य होता है और वर्तमान
ईश्वर का वरदान होता है।
9. कोई भी कार्य सही या गलत नहीं होता, हमारी सोच उसे
सही या गलत बनाती है।
10. दूसरों की गलती निकालना बहुत सरल है पर स्वयं
की गलती निकालना बहुत दुष्कर है।
11. यदि किसी समस्या को सुलझाया जा सकता है तो फिर
फिक्र करने की क्या आवश्यकता है और
यदि नहीं सुलझाया जा सकता तो फिर फिक्र करने से
क्या फायदा है?
12. सद्कार्य वे फूल हैं जिनसे प्रेम की माला बनती है।
13. हर अच्छा कार्य आरम्भ में असम्भव होता है।
14. जो कार्य आज हमें सरल लगते हैं वही कभी हमारे लिए
ही कठिन थे।
15. सच्ची खुशी तब मिलती है जब आपके कार्य तथा वाणी से
स्वयं के साथ दूसरों को भी लाभ मिलता है।
16. जहाँ प्रेम है वहीं जीवन है।
17. हम किसी बड़ी खुशी के इंतजार में छोटी-
छोटी खुशियों को अनदेखा कर देते हैं, छोटी-
छोटी खुशियों का आनन्द लीजिए, एक दिन
वही छोटी छोटी खुशियाँ आपको बड़ी खुशी लगने लगेगी। 4.....
साइंस चाहे कितनी भी तरक्की कर ले
.
.
.
.
लेकिन
मंदिर मस्जिद के बाहर से चोरी हुए चप्पल
गूगल तो क्या उसका बाप भी नि ढूँढ सकता 5.........
माँ 6 साल के बच्चे को पीटते हुये बोली नालायक तूने भँगी के घर की रोटी खायी तू भँगी हो गया,
तूने अपना धर्म भ्रष्ट कर लिया अब क्या होगा ?
बच्चे का मासूम सवाल: माँ मैने एक बार उनके घर की रोटी खा ली तो मैं भँगी हो गया
लेकिन वो लोग तो हमारे घर की रात की बची रोटी बर्षो से खा रहे हैं, तो वो ब्राह्राण क्यों नही हो पाये?? 6.......
मस्त लाइफ इसे कहते हैं :-
जेब में लेटेस्ट 'स्मार्ट फ़ोन' हो .....
घूमने के लिए लक्ज़री कार हो ......
''मुकेश अम्बानी'' के बाजू में आपका बंगला हो.....
और ''नीता अम्बानी भाभी'' आपके घर की डोर बेल बजाकर कहे ...........
.
.
.
.
.
.
.
"एक कटोरी चीनी मिलेगी ?" 7........
1. एक बार, गांव वालों ने सूखे के हालात देखकर तय किया कि वे भगवान से बरसात के लिए प्रार्थना करेंगे, प्रार्थना वाले दिन सभी लोग प्रार्थना के लिए इकट्ठे हुए, लेकिन एक लड़का छाता लेकर आया.!!!
इसे कहते हैं : विश्वास
2.जब आप एक बच्चे को ऊपर की तरफ उछालते हो, तो वह हंसता है। क्योंकि, वह जानता है कि आप उसे पकड़ लोगे:
इसे कहते हैं : यकीन
3. हर रात हम बिस्तर पर सोने जाते हैं, यह जाने बगैर कि हम अगली सुबह जीवित रहेंगे भी कि नहीं और हर रात नई सुबह के लिए अलार्म भी सैट करते हैं।
इसे कहते हैं उम्मीद:
4. हम आने वाले कल की बड़ी-बड़ी प्लानिंग करते हैं, बावजूद इसके कि हमें भविष्य का जरा भी ज्ञान नहीं हैं।
इसे कहते हैं: कान्फिडेंस
5. अपने दोस्तों-यारों और परिचितों को उनकी शादी के बाद हम बीवी के नाम पर रोते-बिलखते और परेशान होते हुए देखते हैं।
हम फिर भी शादी करते हैं....???????
इसे कहते हैं: ओवर कान्फिडेंस
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें