वाह
#बटोरना_और_बाँटना.. ये बात इस बारे में है कि आप कुछ कर सकते हैं कभी-कभी किसी के लिए, लेकिन आप करते नहीं क्यूँकि आप करना नहीं चाहते. फेमस हॉलीवुड Batman-triology मूवीज़ में से एक मूवी का मशहूर विलेन #JOKER एक सीन में #BATMAN से कहता है.. "If you are good at something, never do that for free", मतलब ये कि 'अग़र आप किसी काम में अच्छे हैं तो आपको वो काम फ्री में नहीं करना चाहिए.' मूवी में ये बात JOKER तब कहता है BATMAN से जब वो अपने शहर GOTHAM को बचाने के लिए लड़ रहा होता है, ताक़ि BATMAN मुफ़्त में लोगों को बचाना बंद कर दे, और वो भी तब जब उसे कोई क्रेडिट नहीं मिलता, क्यूँकि कोई जानता भी नहीं कि BATMAN के मुखौटे के पीछे जो इंसान है वो Bruce Wayne है. अब एकदम यही बात हम सभी पर भी लागू होती है ज़िंदगी में, कि हम अक्सर चाहते हुए भी प्रोफेशनली या पर्सनली लोगों की मदद नहीं करते क्यूँकि हम ऐसा नहीं करना चाहते, और अक्सर हम JOKER बनना ही चुनते हैं. दरअसल हमें यही सिखाया भी गया कि अपना फ़ायदा देखो, जिसे मरना है मरने दो. हम ये नहीं सोच पाते कि इंसान होना सबसे बड़ी बात है, और उससे भी बड़ी ब...