संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भावशून्य

जीवन ! जीवन नश्वर है। लेकिन यह सदी का वो लम्हा है जब दुनिया जिंदगी की नश्वरता को इतना निकट से देख रही है। जगह जगह ह्रदय विदारक दृश्य है। कही कोई महिला अपने पति के इलाज के लिए हॉस्पिटल दर हॉस्पिटल भटक रही है तो कहीं कोई पिता बेटे के कंधे पर हाथ रखे इलाज की गुहार कर रहा है।  कबीर  कहते है सांसो के भीतर एक सांस ही ईश्वर है  खुदा है। उस सांस की सलामती के लिए मानवता को बड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है  उखड़ती साँसे ,रोते बिलखते चेहरे ,शोकाकुल  परिजन और  इस मंजर को देख कर  भावशून्य होता बचपन हमे बहुत कुछ सोचने को मजबूर करता है।                              अखबारों में शोक संदेश के पन्नो का दायरा बढ़ता जा रहा है। अपने प्रियजन को खोने का दुःख तो हर इंसानी ह्रदय में एक जैसा होता है। लेकिन जिनके पास पैसा है , उनके दुःख की गहनता इन इश्तिहारो के जरिये घनीभूत होकर सामने आती है। वक्त का वो दौर ही अच्छा होता है जब अख़बार के पन्नो पर पसरे जन्म दिन के संदेशो  की संख्या ज्यादा हो और शोक संदेश सिक...

रोचक जानकारी - 2

*👉🏻दूध ना पचे तो ~ सोंफ* , *👉🏻दही ना पचे तो ~ सोंठ*, *👉🏻छाछ ना पचे तो ~जीरा व काली मिर्च* *👉🏻अरबी व मूली ना पचे तो ~ अजवायन* *👉🏻कड़ी ना पचे तो ~ कड़ी पत्ता,* *👉🏻तैल, घी, ना पचे तो ~  कलौंजी.. *👉🏻पनीर ना पचे तो ~ भुना जीरा,* *👉🏻भोजन ना पचे तो ~ गर्म जल* *👉🏻केला ना पचे तो  ~ इलायची*              *👉🏻ख़रबूज़ा ना पचे तो ~ मिश्री का उपयोग करें...* 1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है। 2. *लकवा* - सोडियम की कमी के कारण होता है । 3. *हाई वी पी में* -  स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन करें तथा स्नान करते समय थोड़ा सा नमक पानी मे डालकर स्नान करे । 4. *लो बी पी* - सेंधा नमक डालकर पानी पीयें । 5. *कूबड़ निकलना*- फास्फोरस की कमी । 6. *कफ* - फास्फोरस की कमी से कफ बिगड़ता है , फास्फोरस की पूर्ति हेतु आर्सेनिक की उपस्थिति जरुरी है । गुड व शहद खाएं  7. *दमा, अस्थमा* - सल्फर की कमी । 8. *सिजेरियन आपरेशन* - आयरन , कैल्शियम की कमी । 9. *सभी क्षारीय वस्तुएं दिन डूबने के बाद खायें* । 10. *अम्लीय वस्तुएं व फल दिन डूबने से पहले खायें* ...