राजेश खन्ना
हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का निधन हो गया है। 'अराधना', 'अमर प्रेम', 'सफर', 'कटी पतंग' और 'आनंद' जैसी फिल्मों में जीवंत ऐक्टिंग करने वाले राजेश खन्ना ने बुधवार दोपहर बांद्रा स्थित अपने घर 'आशीर्वाद' में अंतिम सांस ली। उन्हें एक दिन पहले ही लीलावती अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। इसके बाद बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें घर पर ही वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनका अंतिम संस्कार कल 11 ब जे होगा। 'आनंद' फिल्म में 'मौत तो एक कविता है' और 'जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए'... जैसे संवादों के जरिए हिंदी फिल्म दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा जाने वाले काका (राजेश खन्ना) ने सचमुच बड़ी जिंदगी जी ली। जिस दौर में उनकी लोकप्रियता चरम पर थी तो कहा जाता था 'ऊपर आका, नीचे काका'। लड़कियों के बीच तो उनकी दीवानगी का आलम यह था कि कई लड़कियों ने उनकी तस्वीर से शादी कर ली थी। 70 वर्षीय राजेश खन्ना को अप्रैल से ही कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और उन्हें कल ही लीलावती अस्पताल से छुट्टी दी गई थ...